पूर्व सांसद पवन बंसल का चंडीगढ़ प्रशासन को पत्र, कहा- Lockdown में बिजली के न्यूनतम शुल्क को किया जाए माफ

बंसल ने पत्र में कहा कि प्रशासन का यह छोटा कदम उन लोगों के प्रति सहानुभूति होगी जो केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के राजस्व को मज़बूत बनाने में अपना योगदान देते हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 11:05 AM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 11:16 AM (IST)
पूर्व सांसद पवन बंसल का चंडीगढ़ प्रशासन को पत्र, कहा- Lockdown में बिजली के न्यूनतम शुल्क को किया जाए माफ
पूर्व सांसद पवन बंसल का चंडीगढ़ प्रशासन को पत्र, कहा- Lockdown में बिजली के न्यूनतम शुल्क को किया जाए माफ

चंडीगढ़, जेएनएन। पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल ने प्रशासन से मांग उठाई है कि लॉकडाउन के मद्देनज़र सभी गैर-आवासीय उपभोक्ताओं के लिए बिजली के न्यूनतम शुल्क को वर्तमान लॉकडाउन अवधि तथा उसके बाद के पंद्रह दिनों के लिए माफ किया जाए।

पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर को लिखे एक पत्र में बंसल ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन ने सभी व्यवसायों और उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। इस अवधि के दौरान व्यावहारिक रूप से कोई आय न होते हुए भी सभी औद्योगिक और वाणिज्यिक उद्यमों के मालिकों, यहां तक कि सामाजिक और धार्मिक संस्थानों को भी अपने कर्मचारियों को वेतन अदा करना है। कुछ हद तक उनकी कठिनाई को कम करने के लिए, प्रशासन को सभी श्रेणियों के लिए 'न्यूनतम शुल्क' वसूल नहीं करना चाहिए। रिहायशी उपभोक्ताओं द्वारा तो घर में बने रहने के कारण बिजली की अधिक खपत होती है। बंसल ने पत्र में कहा कि प्रशासन का यह छोटा कदम उन लोगों के प्रति सहानुभूति होगी, जो केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के राजस्व को मज़बूत बनाने में अपना योगदान देते हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी