एक परफॉर्मेस के छोटे कलाकारों को सिर्फ 800, स्टार नाइट में आने वालों को छह लाख

छोटे कलाकारों को एक परफॉर्मेस के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:45 PM (IST)
एक परफॉर्मेस के छोटे कलाकारों को सिर्फ 800, स्टार नाइट में आने वालों को छह लाख
एक परफॉर्मेस के छोटे कलाकारों को सिर्फ 800, स्टार नाइट में आने वालों को छह लाख

विशाल पाठक, चंडीगढ़ : कलाग्राम में आयोजित 11वें चंडीगढ़ नेशनल क्राफ्ट मेले में जहां छोटे कलाकारों को एक परफॉर्मेस के 800 से हजार रुपये दिए जा रहे हैं। वहीं, स्टार नाइट में पहुंचने वाले नामचीन कलाकारों को एक इवेंट के पांच से छह लाख रुपये दिए जा रहे हैं। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनजेडसीसी) व प्रशासन की ओर से इस बार क्राफ्ट मेले में स्टार नाइट में 16 कलाकारों को बुलाया गया है। 15 से 24 नवंबर तक आयोजित क्राफ्ट मेले में रोजाना एक स्टार नाइट आयोजित की जा रही है। जिसमें एनजेडसीसी व प्रशासन एक-एक कलाकार पर लाखों रुपये खर्च कर रहा है। वहीं, राजस्थान, गुजरात व अन्य राज्यों से आने वाले छोटे कलाकारों को प्रशासन व एनजेडसीसी की ओर से एक परफॉर्मेस के 800 से हजार रुपये दे रहा है। एनजेडसीसी के डायरेक्टर प्रोफेसर सौभाग्य वर्धन ने बताया कि स्टार नाइट में जिन कलाकारों को बुलाया जा रहा है। उन्हें जो एक इवेंट की फीस दी जा रही है। वह मार्केट रेट पर है। इसी तरह छोटे कलाकारों को भी मंत्रालय व उत्तर क्षेत्र सांस्कृति केंद्र की ओर से जो रेट तय किए गए हैं। वह दिए जा रहे हैं। पार्किग और एंट्री टिकट के नाम पर लाखों की कमाई

11वें चंडीगढ़ नेशनल क्राफ्ट मेले में पब्लिक से पार्किग और एंट्री टिकट के नाम पर लाखों रुपये की कमाई की जा रही है। कभी क्राफ्ट मेले में एंट्री फीस 10 से 20 रुपये थी। जो इस बार 30 से 50 रुपये तक हो चुकी है। सोमवार से वीरवार तक पब्लिक से एंट्री फीस 30 रुपये वसूल की जा रही है, जबकि शुक्रवार से रविवार के लिए 50 रुपये एंट्री फीस रखी गई है। यहां तक कि पार्किंग फीस के नाम पर भी पब्लिक को चूना लगाया जा रहा है। पार्किग के नाम पर पब्लिक से 20 से 30 रुपये वसूल किए जा रहे हैं। पार्किग के रेट जहां शहरभर में पांच से 10 रुपये है। वहीं, क्राफ्ट मेला में जिस ठेकेदार को पार्किग का ठेका अलॉट किया गया है। उसे प्रशासन ने लोगों से पार्किग के नाम पर 20 से 30 रुपये वसूल करने के लिए कहा है। क्राफ्ट मेला में आने वाले लोगों से टू व्हीलर के लिए 20 और फोर व्हीलर के लिए 30 रुपये पार्किग फीस वसूल की जा रही है। एंट्री फीस के नाम पर पब्लिक से तीन दिन में आठ लाख 60 हजार की कमाई

एंट्री फीस के नाम पर एनजेडसीसी व प्रशासन बीते तीन दिन में पब्लिक से आठ लाख 60 हजार रुपये की कमाई कर चुका है। 15 नवंबर को क्राफ्ट मेला शुरू हुआ था। पहले दिन 700 लोगों ने मेले में विजिट की थी। जिससे पहले दिन एंट्री फीस से 35 हजार रुपये की कमाई हुई थी। दूसरे दिन चार हजार लोग क्राफ्ट मेला में आए, इनसे दो लाख रुपये और रविवार को 12,525 लोगों ने क्राफ्ट मेले में विजिट की। तीसरे दिन एंट्री फीस के जरिये एनजेडसीसी और प्रशासन को सवा छह लाख रुपये की कमाई हुई।

chat bot
आपका साथी