चंडीगढ़ की एक प्रतिशत आबादी हुई कोरोना संक्रमित, राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक हैं शहर के आंकड़े

राष्ट्रीय औसत के अनुसार 10 लाख लोगों पर 71 लोगाें की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। जबकि शहर में अब तक 10 लाख लोगाें पर 120 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 11:46 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 11:46 AM (IST)
चंडीगढ़ की एक प्रतिशत आबादी हुई कोरोना संक्रमित, राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक हैं शहर के आंकड़े
चंडीगढ़ की एक प्रतिशत आबादी हुई कोरोना संक्रमित, राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक हैं शहर के आंकड़े

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। शहर की एक प्रतिशत आबादी अब तक कोरोना संक्रमित हो चकी है। जनसंख्या के मुताबिक शहर में इस समय 10 लाख लोगों की आबादी है। 10 लाख लोगों में से एक प्रतिशत यानी इस समय 10 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। 10,082 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। राष्ट्रीय आैसत की अगर बात करें तो पूरे देश में 10 लाख लोगों पर चार हजार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

चंडीगढ़ में 10 लाख लोगों पर आ रहे संक्रमित मामले राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इसी तरह राष्ट्रीय औसत के अनुसार 10 लाख लोगों पर 71 लोगाें की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। जबकि शहर में अब तक 10 लाख लोगाें पर 120 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय औसत से अधिक कोरोना संक्रमण के चलते लोगाें की मौत होने के कारण स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है।

सोमवार सुबह आए 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस

शहर में सोमवार सुबह 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। शहर में अब तक 10,082 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच चुका है। शहर में इस समय 2,821 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। शहर में 10 लाख की आबादी पर 4.3 प्रतिशत की दर से रोजाना कोरोना संक्रमित मामले पाए जा रहे हैं।

372 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक

बीते रविवार को शहर में 372 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। शहर में अब तक 7,138 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। शहर में अब तक 62,834 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमें से 52,389 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 363 कोरोना सैंपल को तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किया गया है। रविवार को रैंडम सैंपलिंग के जरिए 156 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। इनकी रिपोर्ट सोमवार दोपहर तक आएगी।

chat bot
आपका साथी