तेज रफ्तार स्कोडा कार की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत, दो गंभीर PGI में भर्ती Chandigarh News

कला ग्राम लाइट पॉइंट पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार स्कोडा कार सवार की टक्कर से रहरी सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 11:26 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 02:38 PM (IST)
तेज रफ्तार स्कोडा कार की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत, दो गंभीर PGI में भर्ती Chandigarh News
तेज रफ्तार स्कोडा कार की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत, दो गंभीर PGI में भर्ती Chandigarh News

चंडीगढ़, [कुलदीप शुक्ला]। मनिमाजरा स्थित कला ग्राम लाइट पॉइंट पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार स्कोडा कार सवार की टक्कर से रहरी सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों को जीएमएसएच 16 में भर्ती करवाया। जहां से दो की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने उन्हें पीजीआइ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई।

घायलों की पहचान पंचकूला अभय पुर गांव के रहने वाले 38 वर्षीय सतगुरु प्रसाद 40 वर्षीय राम भवन और 42 वर्षी रामचरण के रूप में हुई है। हादसे से में घायल सतगुरु प्रसाद को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार पंचकूला में रहने वाले तीनों सुबह साढ़े सात बजे रेहड़ी लेकर सेक्टर- 26 ग्रेन मार्केट में सब्जी खरीदने जा रहे थे। जैसे ही वह पंचकूला से कला ग्रामलाइट प्वाइंट पर पहुंचे कि चंडीगढ़ नंबर की एक तेज रफ्तार सफेद रंग की स्कोडा कार ने रेहड़ी सवार तीनों को टक्कर मार दी।

कार छोड़कर चालक फरार, सड़क हादसे में साल की पहली मौत 

प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के बाद कार चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया। संबंधित थाना पुलिस आरोपी कार चालक के रजिस्ट्रेशन नंबर से ट्रैक कर गिरफ्तारी में लगी हुई है। वही नए साल 2020 में सड़क हादसे के दौरान होने वाली यह पहली मौत है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी