दर्दनाक हादसा : मां के सामने स्कूल बस के नीचे आ गया डेढ़ साल का मासूम Chandigarh News

महिला ने बताया कि उनकी तीन बेटियां पैदा होने के बाद पियांश का जन्म हुआ था। घटना के बाद ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:32 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:49 AM (IST)
दर्दनाक हादसा : मां के सामने स्कूल बस के नीचे आ गया डेढ़ साल का मासूम Chandigarh News
दर्दनाक हादसा : मां के सामने स्कूल बस के नीचे आ गया डेढ़ साल का मासूम Chandigarh News

जेएनएन, जीरकपुर। स्कूल बस की चपेट में आने से सोमवार को डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने चालक पर लापरवाही से बस चलाने का केस दर्ज किया है। वह अभी फरार है। घटना जीरकपुर के बिशनपुरा गांव की है। मकान नंबर 573 बिशनपुरा में रहने वाली रिंपी धीमान पत्नी संजय धीमान ने बताया कि उनकी तीन बेटियां पैदा होने के बाद पियांश का जन्म हुआ था। सोमवार सुबह 8:15 बजे वह घर के नजदीक ही एक दुकान पर कुछ सामान लेने गई हुई थी। वहीं, उनके पति संजय जोकि कारपेंटर का काम करते हैं, अपने काम पर निकल गए थे। इसी दौरान डेढ़ साल का बेटा खेलते-खेलते घर के बाहर सड़क पर आ गया। मां की आंखों के सामने ही बच्चा के अगले टायर की चपेट में आ गया। बस के ड्राइवर ने बिना देखे टायर चढ़ा दिया।

एम केयर पहुंची तो वहां बोले : यहां इलाज है महंगा, पीजीआइ ले जाओ
घटना के बाद ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वे बच्चे को लेकर तुरंत स्थानीय एम केयर अस्पताल पहुंची लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें कहा कि यहां पर इलाज बहुत महंगा है, आप बच्चे को पीजीआइ ले जाओ। पीजीआइ पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

तीन बहनों का इकलौता भाई था
रिंपी धीमान का आरोप है कि बस चालक की लापरवाही के चलते यह घटना घटी है। रिंपी की एक बेटी दूसरी व दूसरी बेटी छठी में पढ़ती है और उन्होंने एक बेटी अपने किसी रिश्तेदार को पालन-पोषण के लिए दे रखी है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बस अपने कब्जे में ले ली है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी