दिल्ली की तर्ज पर वन टाइम सेटलमेंट के लिए गृह मंत्री से गुहार

रेजिडेंट्स ने रविवार से हम याद रखेंगे..आंदोलन छेड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 08:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 08:55 PM (IST)
दिल्ली की तर्ज पर वन टाइम सेटलमेंट के लिए गृह मंत्री से गुहार
दिल्ली की तर्ज पर वन टाइम सेटलमेंट के लिए गृह मंत्री से गुहार

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) के रेजिडेंट्स ने रविवार से हम याद रखेंगे..आंदोलन छेड़ दिया। शहर के नौ सेक्टरों की कोऑर्डिनेशन कमेटी ने दस अलग जगहों पर रोष रैली का आयोजन किया। सेक्टर-29, 47, 45, 44, 41, 40, 56, 61 और धनास में एरिया काउंसलर्स की मौजूदगी में ये कार्यक्रम हुए। जिसमें सीएचबी रेजिडेंट्स कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रतिनिधियों ने एरिया काउंसलर्स को हम याद रखेंगे मांगों वाला पोस्टर सौंपा। इन सभी प्रदर्शनों में आह्वान किया गया कि यह आंदोलन जल्द एक लाख लोगों की भीड़ में बदलने वाला है। उसकी तैयारियां इन कार्यक्रमों के जरिये हो रही हैं। यह सभी मांग पत्र गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंचाए जाएंगे। सीएचबी रेजिडेंट्स वेलफेयर फेडरेशन के प्रेसिडेंट निर्मल दत्त ने कहा कि मार्च 2020 में पहली बार सीएचबी के एक लाख रेजिडेंट्स एकजुट होंगे। शांतिप्रिय ढंग से इकट्ठे होकर सभी रेजिडेंट्स अपने जनप्रतिनिधियों को मांगों को याद दिलाएंगे। जो इस दौरान रेजिडेंट्स के साथ खड़े होंगे, वह हीरो होंगे और जो बोर्ड की यंत्रणा सहने के लिए अकेले छोड़ जाएंगे, उन्हें याद रखा जाएगा और आगामी हर चुनाव में उसका जवाब दिया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर आम माफी मिले

बोर्ड के रेजिडेंट्स ने काउंसलर्स को सौंपे लेटर के जरिये दो मुख्य समस्याओं को बताया। एक जिसमें रेजिडेंट्स ने प्लॉट एरिया के अंदर ही परमिसिबल लिमिट से ज्यादा कंस्ट्रक्शन कर रखी है और दूसरा वह रेजिडेंट्स जिन्होंने प्लॉट एरिया के बाहर सरकारी जमीन पर भी निर्माण किया है। रेजिडेंट्स ने मांग करते हुए कहा कि सीएचबी के सभी भीड़ वाले की कंसेशनल रीडेवलपमेंट हो वन टाइम सेटलमेंट के जरिये। निर्मल दत्त ने बताया कि नई दिल्ली में 1797 अवैध कॉलोनियों को हाल ही में रेगुलराइज्ड किया गया है। इसी तर्ज पर चंडीगढ़ की समस्या का हल भी गृह मंत्री को करना चाहिए। काउंसलर तैयार करेंगे प्लान

निर्मल दत्त ने बताया कि वे सभी काउंसलर्स से अपील करेंगे कि वह अगले सप्ताह तक उनके साथ बैठें और मोबिलाइजेशन प्लान तैयार करें। इसके बाद फेडरेशन 31 नवंबर को काउंसलर प्रेस काफ्रेंस के जरिये इस मोबिलाइजेशन प्लान को सबके सामने रखेंगे। पूर्व मेयर एवं सीपीसीसी चेयरपर्सन हरजिदर कौर, बोर्ड मेंबर सबिना बंसल, नॉमिनेटेड काउंसलर शिप्रा बंसल दो से अधिक कार्यक्रमों में पहुंचीं। इसके अलावा काउंसलर शक्ति देवशाली ने कार्यक्रम में पहुंच मांग पत्र लिया।

chat bot
आपका साथी