कोरोना के कारण प्रेक्टिस का न हो नुकसान, इसलिए चंडीगढ़ बॉक्सरों ने किया हरियाणा का रुख

चंडीगढ़ प्रशासन ने अभी शहर में मार्शल आर्ट्स अकादमी खोलने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में शहर के कई बॉक्सर हरियाणा की बॉक्सिंग अकादमियों में प्रैक्टिस करने पहुंच रहे हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:06 PM (IST)
कोरोना के कारण प्रेक्टिस का न हो नुकसान, इसलिए चंडीगढ़ बॉक्सरों ने किया हरियाणा का रुख
कोरोना के कारण प्रेक्टिस का न हो नुकसान, इसलिए चंडीगढ़ बॉक्सरों ने किया हरियाणा का रुख

चंडीगढ़ [विकास शर्मा]। प्रशासन ने शहर में अभी मार्शल आर्ट्स अकादमियों को शुरू करने की इजाजत नहीं दी है। ऐसे में शहर के कई बॉक्सर हरियाणा की बॉक्सिंग अकादमियों में प्रैक्टिस करने पहुंच रहे हैं। इनमें से ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी हैं जो बॉक्सिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। खेलो इंडिया स्कीम के तहत स्कॉलरशिप पाने वाले इंटरनेशनल बॉक्सर राहुल, अमन, आर्यन, गर्व मोर, अंश तोमर और रश्तिा और मन्नत इन दिनों हरियाणा के गोहाना कस्बे में स्थित जय बाला जी अकादमी में प्रेक्टिस कर रहे हैं।

खिलाड़ियों को दी जा रही है इंटरनेशनल स्तर की कोचिंग

जय बाला जी अकादमी के बॉक्सिंग कोच नवीन हुड्डा ने बताया कि उनकी अकादमी में खिलाड़ियों को इंटरनेशनल स्तर की कोचिंग दी जाती हैं। इंटरनेशनल स्तर के बॉक्सर अमन, राहुल, गर्व मोर और अंश तोमर उनकी ही अकादमी के सीखे हुए खिलाड़ी हैं। वे पढ़ाई के सिलसिले में चंडीगढ़ चले गए थे। अमन, राहुल, रश्तिा, मन्नत, अंकित एसडी पब्लिक स्कूल-44 में पढ़ाई करते हैं, जबकि आर्यन, विवेक और सुमित और ब्रिटिश पब्लिक स्कूल-44 में पढ़ते हैं। सुमित और विवेक कोच विकास दहिया के ट्रेनी हैं, जबकि मन्नत सिपाही जोगिंदर कुमार की ट्रेनी है। वे सेक्टर-3 स्थित बोगनविला पार्क में लड़कियों को मुफ्त कोचिंग देते हैं।

कई ट्रेनी खिलाड़ी ले रहें हैं खेलो इंडिया से स्कॉलरशिप

अमन शेरावतः एसडी-32 में पढ़ने वाले अमन शेरावत सोनीपत जिले के गांव मातण के रहने वाले हैं। अमन ने साल 2017 जूनियर नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल और फिलीपींस में आयोजित जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीता था। साल 2018 देहरादून में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता और इसी साल सर्बिया में आयोजित नेशंस कप में ब्रांज मेडल जीता है। अमन ने साल 2018 खेलो इंडिया में ब्रांज मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने साल 2019 गुवाहटी में अंडर-17 नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वह साल 2019 पुणे में आयोजित खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। अभी खेलो इंडिया की स्कॉलशिप ले रहे हैं।

अंकित कुंडूः एसडी स्कूल -32 में पढ़ने वाले अंकित कुंडू सोनीपत जिले के बटाना गांव के रहने वाले हैं। 52 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेने वाले अंकित ने साल 2018 हरियाणा स्कूल स्टेट गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने साल 2018 में स्कूल नेशनल गेम्स में ब्रांज मेडल जीता था। इसके बाद, साल 2019 सब जूनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, इसी साल रोहतक में आयोजित सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी उन्होंने अपने नाम किया था। अमित खेलो इंडिया से स्कॉलरशिप ले रहे हैं।

आर्यन हुड्डाः सेक्टर-44 स्थित ब्रिटिश स्कूल में पढ़ने वाले आर्यन हुड्डा सोनीपत के जिले के भठ गांव से हैं।  आर्यन ने साल 2018 में हरियाणा स्कूल स्टेट में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने साल 2019 में स्कूल नेशनल गेम्स में ब्रांज मेडल हासिल किया था। हरियाणा में आयोजित सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 37 किलोग्राम भारवर्ग प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए आर्यन ने गोल्ड मेडल जीता था। इस प्रतियोगिता में भी उन्हें बेस्ट बॉक्सर का अवार्ड दिया गया था। सब जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 37 किलोग्राम में सिल्वर मेडल जीता। आर्यन अभी खेलो इंडिया से स्कॉलरशिप ले रहे हैं।

गर्व मोरः एसडी स्कूल -32 में पढ़ने वाले गर्व मोर अंडर-14 आयुवर्ग में 32 किलोग्राम भारवर्ग प्रतियोगिता में खेलते हैं। गर्व ने साल 2017 में नई दिल्ली में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में ब्रांज मेडल जीता। वह साल 2017 अॉल इंडिया सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और बेस्ट बॉक्सर का अवार्ड विजेता रहे हैं। उन्होंने साल 2018 में अंडर-14 स्कूल नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीता और फिर साल 2019 में अंडर-14 स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। वह अभी खेलो इंडिया से स्कॉलरशिप ले रहे हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी