सीएम की मंज़ूरी के बाद ही विदेश जाने को छुट्टी देंगे राज्यपाल

-सरकार की ओर से गठित आयोगों के चेयरमैन व सदस्यों पर सख्ती ---- जय सिंह छिब्बर, चंडीगढ़:

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:18 PM (IST)
सीएम की मंज़ूरी के बाद ही विदेश जाने को छुट्टी देंगे राज्यपाल
सीएम की मंज़ूरी के बाद ही विदेश जाने को छुट्टी देंगे राज्यपाल

-सरकार की ओर से गठित आयोगों के चेयरमैन व सदस्यों पर सख्ती

----

जय सिंह छिब्बर, चंडीगढ़: पंजाब सरकार की ओर से गठित अलग-अलग आयोगों के चेयरमैन व सदस्यों को राज्यपाल अब मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद ही विदेश जाने के लिए छुट्टी व एलटीसी दे पाएंगे। राज्यपाल के सचिव जेएम बालामुरगम की तरफ से मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि आयोगों के चेयरमैन, मुख्य आयुक्त व सदस्य को विदेश जाने के लिए एलटीसी, कैजुअल लीव, अ‌र्न्ड लीव लेने के लिए संबंधित विभाग के प्रशासनिक अधिकारी व मुख्यमंत्री की मंज़ूरी के बाद ही राज्यपाल की तरफ से छुट्टी मंज़ूर की जाएगी।

पिछले दिनों एक आयोग के प्रमुख दो बार विदेशी दौरे पर गए, लेकिन उन्होंने विदेश दौरे पर जाने के समय अपने अधीन किसी ओर आयुक्त को प्रभार तक नहीं दिया। इससे आयोग के दफ्तर का कामकाज काफी प्रभावित होता रहा। पंजाब सरकार के अलग-अलग विभागों के प्रमुख के तौर पर काम कर चुके उक्त पूर्व अधिकारी व अब आयोग के प्रमुख की तरफ से मुख्यमंत्री दफ्तर को छुट्टी संबंधित सूचना तक नहीं दी गई थी। आयोग के प्रमुख के इस रवैये से मुख्यमंत्री काफी खफा हुए थे। इसके बाद बाद ही राज्यपाल की तरफ से ऐसा फैसला लिया गया है।

chat bot
आपका साथी