टिकट पाने के मामले में सीनियर नेताओं पर भारी पड़ेंगे नए चेहरे

चुनावी बिगुल बजने के साथ ही टिकट के लिए दावेदारों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। लेकिन इस बार हर राजनीतिक दलों में नए चेहरों को तवज्जो दी जाएगी। ऐसे में कई सीनियर नेताओं की टिकट कटेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 06:49 PM (IST)
टिकट पाने के मामले में सीनियर नेताओं पर भारी पड़ेंगे 
नए चेहरे
टिकट पाने के मामले में सीनियर नेताओं पर भारी पड़ेंगे नए चेहरे

राजेश ढल्ल, चंडीगढ़

चुनावी बिगुल बजने के साथ ही टिकट के लिए दावेदारों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। लेकिन इस बार हर राजनीतिक दलों में नए चेहरों को तवज्जो दी जाएगी। ऐसे में कई सीनियर नेताओं की टिकट कटेगी। नए सिरे से वार्डबंदी होने के कारण कई नेताओं और सिटिग पार्षदों के वार्ड महिला एवं एससी के लिए आरक्षित हो गए हैं। इसका असर टिकट बंटवारे पर भी नजर आएगा। भाजपा इस बार अपने 50 फीसद सिटिग पार्षदों की टिकट काटने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस भी अपने पुराने नेताओं के बजाय नए चेहरों को मैदान में उतारने जा रही है। हर राजनीतिक दल में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की मांग जोर पकड़ रही है। आम आदमी पार्टी भी अपने सीनियर नेताओं की बजाए राजनीति में नए आए नेताओं को टिकट देने की तैयारी कर रही है।

राजनीतिक दलों का मानना है कि नए चेहरों को मैदान में उतारने से उनके जीतने की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाती है। जो नेता समाजसेवा भी करते हैं और जिन्होंने कोरोना काल में अपने वार्ड के लोगों का खूब काम किया उन्हें संभावित उम्मीदवार के तौर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। चार दिसंबर तक नामांकन होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल 2 दिसंबर तक अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। बबला अपने लिए भी मांग रहे हैं टिकट

कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह बबला का सेक्टर-27,28 और 29 का वार्ड महिला के लिए रिजर्व हो गया है। ऐसे में इस वार्ड से उनकी पत्नी हरप्रीत कौर बबला को कांग्रेस उम्मीदवार बनाने जा रही है। लेकिन बबला के समर्थन उनके लिए भी अपने लिए टिकट मांग रहे हैं। बबला को पलसौरा सीट के लिए दावेदार बताया जा रहा है। जबकि बाकी के चार बचे सिटिग पार्षदों को सभी को टिकट दी जाएगी। कांग्रेस पार्षद रविदर कौर गुजराल को वार्ड नंबर-23, सतीश कैंथ को वार्ड नंबर-31, शीला फूल सिंह को वार्ड नंबर-16 और गुरबख्श रावत को वार्ड नंबर-27 से संभावित उम्मीदवार बताया जा रहा है। सूद की पत्नी को भी मिल सकता है टिकट

अरुण सूद इस बार भाजपा अध्यक्ष होने के कारण चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। ऐसे में पार्टी उनकी पत्नी अंबिका सूद को उनकी जगह वार्ड नंबर-25 से उम्मीदवार बना सकती है। अंबिका सूद इस समय हरियाणा सरकार में एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद पर तैनात है। सूद इस सीट से पिछले दस साल से पार्षद है। इस सीट पर भाजपा की स्थिति मजबूत मानी जा रही है। ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस सीट पर कोई मजबूत उम्मीदवार तलाश रही है। कांग्रेस अध्यक्ष के के बेटे उतरेंगे मैदान में

सुभाष चावला भी इस बार अध्यक्ष बनने के कारण खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। चावला साल 1996 से हर बार चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन इस बार उनके बेटे सुमित चावला को पार्टी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।सुमित चावला को धनास सीट से प्रबल दावेदार माना जा रहा है।पूर्व केद्रीय मंत्री पवन बंसल खुद सुमित चावला को चुनाव लड़वाने की सिफारिश कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी