फीस बढ़ोतरी को लेकर एनएसयूआइ ने घेरा वीसी ऑफिस Chandigarh News

धरने देने वाले स्टूडेंट्स का आरोप था कि पीयू हर साल स्टूडेंट्स की फीस में पांच से सात प्रतिशत की बढ़ोतरी कर रही है। जो कि पूरी तरह से गलत है।

By Edited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 12:44 PM (IST)
फीस बढ़ोतरी को लेकर एनएसयूआइ ने घेरा वीसी ऑफिस  Chandigarh News
फीस बढ़ोतरी को लेकर एनएसयूआइ ने घेरा वीसी ऑफिस Chandigarh News

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सितंबर के पहले सप्ताह में होने वाले चुनाव से पहले हर छात्र संगठन खुद के पक्ष में स्टूडेंट्स को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। उसी के तहत मंगलवार को एनएसयूआइ ने वाइस चांसलर ऑफिस के बाहर धरना दिया। धरने देने वाले स्टूडेंट्स का आरोप था कि पीयू हर साल स्टूडेंट्स की फीस में पांच से सात प्रतिशत की बढ़ोतरी कर रही है। जो कि पूरी तरह से गलत है।
 

आरोप लगाया कि पीयू हर साल फीस को बढ़ा रही है जबकि स्टूडेंट्स को उतनी सुविधाएं नहीं दी जा रही है। धरने में एनएसयूआइ छात्र संगठन के करीब सौ के करीब स्टूडेंट्स ने भाग लिया और फीस को वापस करने की मांग की। सचिन ने बताया कि पीयू की तरफ से गलत तरीके से फीस को बढ़ाया जा रहा है। धरने पर बैठे स्टूडेंट्स से मिलने पहुंचे डीएसडब्ल्यू इम्मेनुअल नाहर ने मांगपत्र लेते हुए सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही फीस बढ़ोतरी पर फैसला लिया जाएगा।

 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी