नशा खुद को ही नहीं, परिवार को भी कर रहा बर्बाद : मान कौर

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : व‌र्ल्ड में विभिन्न एथलेटिक्स टूर्नामेंटों में पदक जीतकर देश का नाम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 11:14 PM (IST)
नशा खुद को ही नहीं, परिवार को भी कर रहा बर्बाद : मान कौर
नशा खुद को ही नहीं, परिवार को भी कर रहा बर्बाद : मान कौर

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : व‌र्ल्ड में विभिन्न एथलेटिक्स टूर्नामेंटों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर रहीं 103 साल की मान कौर ने रविवार को सुखना लेक पर ड्रग्स के खिलाफ दौड़ को हरी झडी दिखाकर शुरू किया। नशे से दूर रहने केलिए अभियान का संदेश लोगों तक पहुंचाने केलिए कलगीधर ट्रस्ट, बरु साहिब, सिरमौर द्वारा इस मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौड़ में 400 के करीब धावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अकाल अकादमी और एमएसके पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं और अकाल डी एडिक्शन में इलाज करा रहे और ठीक हो चुके नशे के रोगियों ने भी इस दौड़ में भाग लिया। सुबह 7 बजे यह दौड़ सुखना लेक पर हुई। 4 किलोमीटर की दौड़ सुखना लेक से शुरू होकर रॉक गार्डन, बोगनविलिया गार्डन होते हुए वापस सुखना लेक पर पूरी हुई। मैराथन में दौड़ रहे धावकों ने 'से नो टू ड्रग्स' के नारे लगाए। युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए मान कौर ने बताया कि नशा समाज को बर्बाद कर रहा है, नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इनकेअनुसार आज का युवा वर्ग नशे की जकड़ में जकड़ता चला जा रहा है। नशे करने वाला अपने शरीर को तो खत्म कर ही रहा है। उसकेसाथ ही उसका परिवार भी इसका शिकार हो रहा है। जो युवा नशे की लत में लग चुके हैं। वह इस नशे को न छोड़ दें, तो अपनी सेहत का ख्याल रखे। बच्चों ने दौड़ लगा दिया प्लास्टिक फ्री का संदेश

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पहली प्लास्टिक फ्री किड्स रन का आयोजन रविवार को चंडीगढ़ टूरिज्म के सौजन्य से द रन क्लब के द्वारा कैपिटल कॉम्प्लेक्स से हुआ। 5 से 16 साल के बच्चे की 3, 5, 10 किलोमीटर की अलग अलग कैटेगरी में दौड़ हुई। दौड़ का मकसद रहा प्रदूषण मुक्त प्लास्टिक फ्री भारत। पविला बाली ने बताया कि स्ट्राबेरी स्कूल के 80 बच्चों सहित 350 से अधिक बच्चों ने भाग लिया व चंडीगढ़ के मेयर देवेश मोदगिल ने विनर्स को कैश प्राइज से सम्मानित किया। क्लब के पर्यावरण को बचाने के प्रयास के अंतर्गत प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का संदेश दिया। रन के दौरान कहीं भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया है व हमने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों द्वारा बने हुए कपडे़ के बने शॉपिंग बैग व अन्य सामान की प्रदर्शनी चंडीगढ़ क्लब में लगाई थी।

chat bot
आपका साथी