माई इंडिया -वन इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंटः लाइववायर कोचिंग सेंटर चंडीगढ़ ने पैंथर्स क्रिकेट क्लब को हराया

माई इंडिया वन इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में लाइववायर कोचिंग सेंटर चंडीगढ़ ने पैंथर्स क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी। यह टूर्नामेंट दिव्या पब्लिक स्कूल -44 में खेला जा रहा है। लाइववायर कोचिंग सेंटर ने टास जीतकर 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन बनाए।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 12:57 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 12:57 PM (IST)
माई इंडिया -वन इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंटः लाइववायर कोचिंग सेंटर चंडीगढ़ ने पैंथर्स क्रिकेट क्लब को हराया
मुकाबले जीतने के बाद लाइववायर कोचिंग सेंटर चंडीगढ़ के खिलाड़ी।

चंडीगढ़, जेएनएन। दिव्या पब्लिक स्कूल -44 में आयोजित माइ इंडिया -वन इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में लाइववायर कोंचिग सेंटर ने रोमांचक मैच में पैंथर्स क्रिकेट क्लब को तीन रन से हराया। लाइववायर कोचिंग सेंटर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन बनाए।

टीम की तरफ से हरविंदर सिंह नैन ने 38 गेंदों पर 70 रन बनाए। उनके अलावा हरशूल ने 47 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। पराजित टीम की तरफ से नरिंद्र सिंह, विक्की जोशी और अमित ने दो -दो विकेट झटके, जबकि कमल ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर्स क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के तीन बल्लेबाजों ने  शुरुआती ओवर्स में ही अपने विकेट गंवा दिए । इन बल्लेबाजों में अंचित ने पांच रन बनाए, नरिंद्र सिंह ने दो रन बनाए, वहीं नमन खाता खोले बिना ही शुन्य पर आउट हो गए। टीम की तरफ से विक्की जोशी ने 50 रन, पंकज ने 20 रन और कमल ने नाबाद 45 रन की पारी खेली। विजेता टीम की तरफ से प्रतीक ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए, पंकज ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि शुभम और अचल वत्स ने एक -एक विकेट लिया। हरविंदर नैन मैन ऑफ द मैच बने।  

मैच का अंतिम ओवर वेहद रोचक रहा पैंथर्स क्रिकेट क्लब की टीम को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। कमल और शोभित क्रीज थे, वहीं गेंदबाजी हरविंदर नैन कर रहे थे। कमल ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर टीम की उम्मीदों को और बढ़ा दिया। दूसरी और तीसरी गेंद खाली गई, नैन की चौथी गेंद वाइड रही, अब अंतिम तीन गेंदों पर टीम को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। पैंथर्स क्लब एक चौके की मदद से पांच रन ही बना सकी और लाइववायर कोचिंग सेंटर तीन रन से मैच जीत गई।

chat bot
आपका साथी