तेज बारिश से फिर बंद हुआ मोरनी-पंचकूला रोड, धामण रोड 30 घंटे से पड़ा है बंद

इलाके में हो रही तेज बारिश राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बनी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 11:16 PM (IST)
तेज बारिश से फिर बंद हुआ मोरनी-पंचकूला रोड, धामण रोड 30 घंटे से पड़ा है बंद
तेज बारिश से फिर बंद हुआ मोरनी-पंचकूला रोड, धामण रोड 30 घंटे से पड़ा है बंद

संस, मोरनी : इलाके में हो रही तेज बारिश राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बनी है। गांवों को जाने वाले कच्चे रास्तों पर जगह-जगह मलबा व पत्थर गिरने से ये बंद हो रहे हैं। पंचकूला से मोरनी आने वाला रोड दो दिन में दो बार पत्थर व मलबा गिरने से बंद हो गया। हालांकि जेसीबी से विभाग ने जल्द ही सड़क खुलवा दी और आवाजाही अधिक देर तक बंद नहीं रही। इसी तरह थापली से धामण रोड पर बड़े पत्थर गिरने से बुधवार सुबह 11 बजे बंद हुआ था और वीरवार को शाम सात बजे तक नहीं खुला था, जिससे आसपास के निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि विभाग ने इस रोड को खोलने के लिए जेसीबी भेजी मगर पत्थर बड़ा होने के कारण खुल नहीं पाया।

सड़क बंद होने पर वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार ऐसे स्थान पर रोड बंद होता है जहां नेटवर्क भी नहीं होता। घटों सड़क पर खड़ा रहना वाहन चालक की मजबूरी बन जाता है। मोरनी को सड़कों पर ऐसे अनेकों स्थान है जहां मोबाइल सिग्नल कई किलोमीटर तक नहीं मिलता। विभाग को सूचना देना हो या मदद लेनी हो नेटवर्क के अभाव में मुश्किल हो जाता है। स्कूल की टूटी दीवार : टिक्करताल स्थित मस्यून स्कूल की चहारदीवारी भी बारिश में गिर गई। स्कूल अध्यापक ने बताया कि स्कूल की दीवार के कुछ हिस्से बारिश में गिर गए हैं। शिक्षा खंड स्तर के अधिकारी को अवगत करवा दिया गया है, ताकि स्कूल शुरू होने पर छात्रों को समस्या न हो।

chat bot
आपका साथी