मोहाली में डेंगू के एक हफ्ते में 20 नए मरीज, अब तक 71

सतविंदर सिंह धड़ाक, मोहाली : बीते दो वर्षो में डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप झेलने के

By Edited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 06:56 AM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 06:56 AM (IST)
मोहाली में डेंगू के एक हफ्ते में 20 नए मरीज, अब तक 71
मोहाली में डेंगू के एक हफ्ते में 20 नए मरीज, अब तक 71
सतविंदर सिंह धड़ाक, मोहाली : बीते दो वर्षो में डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप झेलने के बाद मोहाली के लिए 2018 भी मुश्किलों भरा साबित हो रहा है। जिले में अब तक डेंगू से ग्रस्त मरीजों की संख्या 71 हो गई है। इसमें पिछले एक हफ्ते में ही आए 20 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। बीते सप्ताह डेंगू से ग्रस्त लोगों की संख्या 50 के करीब थी। इसलिए माना जा रहा है कि डेंगू से निपटने के लिए सेहत विभाग के ताम तामझाम फेल साबित हो रहे हैं। यह भी पता चला है कि मोहाली इस साल भी डेंगू बुखार से ग्रस्त जिलों में पंजाब में पहले स्थान पर है। वहीं, सेहत विभाग के अफसरों का कहना है कि ये सभी मरीज स्टेबल हैं और इनका इलाज चल रहा है। अधिकतर मरीज जीरकपुर के सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सभी मरीजों में से अधिकतर जीरकपुर के हैं। इनकी संख्या 20 से ज्यादा है। लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग ने 25 टीमें गठित की थी, लेकिन मच्छरों को मारने के लिए नगर परिषद भी फॉग स्प्रे करवा रहा है। हालांकि मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही तापमान में गिरावट होने से मरीजों की गिनती बढ़ती जा रही है। निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की नहीं जानकारी सेहत विभाग के सूत्रों के अनुसार विभाग को जिले के किसी भी निजी अस्पताल से उनके यहां भर्ती डेंगू के मरीजों की जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसे में मरीजों की संख्या में वृद्धि होने का अनुमान है। नियमों के अनुसार डेंगू एक नोटिफाइएबल डिजीज है और इसकी जानकारी देना निजी अस्पतालों के लिए अनिवार्य है। अब तक दो की हो चुकी है मौत बता दें कि, जिले में अब तक डेंगू ग्रस्त मरीजों में से दो की मौत हो चुकी है। हालांकि विभाग के अधिकारी यह कह रहे हैं कि एक मरीज को डेंगू के साथ-साथ और भी कई बीमारियां थीं। पिछले दो साल में डेंगू और चिकनगुनिया से मरने वालों की संख्या 25 से अधिक हो चुकी है। हर रोज 1-2 नए डेंगू के मरीज आ रहे हैं। संदिग्ध मरीजों के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 25 टीमों का गठन किया गया है। अभी तक 71 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। -रीटा भारद्वाज, सिविल सर्जन, मोहाली
chat bot
आपका साथी