शबद गायन में सरकारी कन्या स्कूल कुराली अव्वल

गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित अलग-अलग मुकाबलों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 10:37 PM (IST)
शबद गायन में सरकारी कन्या स्कूल कुराली अव्वल
शबद गायन में सरकारी कन्या स्कूल कुराली अव्वल

जासं, मोहाली : गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित अलग-अलग मुकाबलों का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स में दस्तारबंदी, शब्द गायन, भाषण, सिख विरासत प्रदर्शनी, जन्म साखी, गुरु साहिब की ओर से रची गई बाणी में शामिल शब्दों के सही अर्थ तैयार करने के मुकाबले करवाए गए। तहसील स्तर पर आयोजित इन मुकाबलों में स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) हिम्मत सिंह हुंदल ने बताया कि तहसील खरड़ के मुकाबले सरकारी हाई स्कूल देसूमाजरा में करवाए गए। इसमें मिडिल विग के दस्तारबंदी (लड़कों) के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खिजराबाद के मनदीप सिंह, मिडिल विग (लड़कियां) में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घड़ूआ की राजबीर कौर, हाई विग में सरकारी हाई स्कूल मजात के परविदर सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। सेकेंडरी विग (लड़कों) में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खिजराबाद के सुखविदर सिंह व सेकेंडरी विग (लड़कियों) में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुराली की रश्मिदर कौर ने पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह मिडिल, हाई व सेकेंडरी विग के शबद गायन मुकाबलों में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुराली की टीम अव्वल रही। जबकि जन्म साखी संबंधी करवाए मिडिल विग के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मजातड़ी की रमनप्रीत कौर, हाई विग में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंजहेड़ी की अंजलि ने पहला स्थान हासिल किया। गुरु साहिब की ओर से रची गई बाणी में शामिल शब्दों के सही अर्थो में मिडिल विग के मुकाबले में सरकारी हाई स्कूल मजात की अंजलि, हाई विग में सरकारी हाई स्कूल मानकपुर कलर की प्रिया गुप्ता, सीनियर सेकेंडरी विग में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिघपुरा की किरणजीत कौर ने जीत हासिल की। इस तरह अलग मुकाबलों के विजेता स्टूडेंट्स के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी