भजन बंद न करने पर विवाद, परिवार पर किया हमला

जासं, मोहाली : जीरकपुर थाना क्षेत्र के विक्टोरिया सिटी सोसायटी में रविवार रात नवरात्र के उपलक्ष्य में आयोजित भजन के कार्यक्रम को बंद न करने पर विवाद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 11:54 PM (IST)
भजन बंद न करने पर विवाद, परिवार पर किया हमला
भजन बंद न करने पर विवाद, परिवार पर किया हमला

जासं, मोहाली : जीरकपुर थाना क्षेत्र के विक्टोरिया सिटी सोसायटी में रविवार रात नवरात्र के उपलक्ष्य में आयोजित भजन के कार्यक्रम को बंद न करने पर विवाद हो गया। आरोप है कि एक समुदाय विशेष के युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ परिवार के सदस्यों पर कातिलाना हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमलावरों ने तलवार व डंडों का प्रयोग किया। हताहत दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें जीएमसीएच-32 में रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। उधर, हमलावर फरार हैं।

बताया जाता है हमलावर विक्टोरिया सिटी में ही किराये के मकान में रहता है। जबकि घायलों में शामिल संजय कुमार उसकी पत्नी सीता देवी, उमेश यादव, अनुज सिन्हा व 15 वर्षीय राहुल शामिल है। संजय कुमार व उमेश यादव की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जीएमसीएच -32 में भर्ती करवाया गया है।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि नवरात्र के चलते उनकी सोसायटी में शाम के समय भजन कीर्तन चल रहा था। सोसायटी में कुछ युवक किराये के मकान पर रहते हैं। उन्होंने धार्मिक भजन बंद करने के लिए कहा। भजन बंद नहीं हुआ तो वे झगड़े पर उतारू हो गए। फिर कुछ ही समय बाद हमलावर अपने 15-20 साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और तलवार व डंडों से परिवार पर हमला कर दिया।

विक्टोरिया सिटी में परिवार पर हमले की शिकायत आई थी। इसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स भेजी गई थी। घायलों के बयानों पर रिहान व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तालाश जारी है।

- सुखविंदर सिंह, एसएचओ जीरकपुर

कारपेंटर ने लगाया फंदा, मौत

जासं, मोहाली : फेज-1 में किराये के मकान रह रहे 22 वर्षीय युवक ने सोमवार को पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है। वह पेशे से कारपेंटर था। पुलिस को मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

अजय अपने बड़े भाइयों सुरिंदर कुमार व जतिन कुमार के साथ फेज-1 में रहता था। अजय के दोनों बड़े भाई शादीशुदा हैं। जबकि अजय की अभी शादी नहीं हुई थी। सुरिंदर ने पुलिस को बताया कि अजय रोजाना सुबह नौ बजे घर से काम पर जाने के लिए निकल जाता था, लेकिन सोमवार को वह काम पर नहीं गया। कारण पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। सुरिंदर के अनुसार दोनों भाई काम पर चले गए और अजय 9 बजे उसकी बेटी को ऊपर वाले कमरे में पढ़ाने लगा। कुछ घटे बाद उसकी बेटी नीचे आ गई करीब 12 उसकी भाभी अजय को बुलाने के लिए ऊपर कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खोला तो उसकी भाभी ने खिड़की से झांककर देखा तो नजर आया कि अजय ने छत वाले पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। सुरिंदर को उसकी पत्नी ने फोन पर घटना की जानकारी दी। फेज-1 थाने से जाच अधिकारी मोहन लाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने अजय का शव कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि अजय पिछले 10 -12 दिनों से किसी से बातचीत नहीं कर रहा था और परेशान था। उन्होंने कहा कि जब उससे परेशानी का कारण पूछा जाता तो वह झगड़ा करने लगता। बंद कोठियों में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

जासं, मोहाली : बलौंगी एरिया के अधीन पड़ते गावों में रात के समय बंद कोठियों व फ्लैट्स में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में बलौंगी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान सहरानुपर निवासी अमित कुमार व यूपी बदायूं के रहने वाले भूरा के रूप में हुई है। पुलिस ने रविवार रात इनको गाव रामपुरा के पास ईट भट्ठों के पास से साइकिलों पर चोरी का सामान ले जाते हुए पकड़ा। आरोपियों को पूछताछ के लिए कोर्ट से तीन दिन के रिमाड पर लिया है।

एसएचओ बलौंगी मनफूल सिंह ने बताया कि वह रविवार रात अपनी पुलिस पार्टी के साथ गावों में गश्त पर थे। तभी सामने से दो युवक साइकिल पर आते नजर आए। शक होते ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों ने कबूला की वह साइकिल पर चोरी का सामान ठिकाने लगाने जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपित चोरी करने के लिए यूपी से मोहाली आते थे और वापस यूपी जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी