हेलो पुलिस कंट्रोल रूम.. सेंट्रल ट्रेजरी डिपार्टमेंट में बम फटने वाला है, चंद मिनट में पहुंचे कमांडो

सर्च अभियान के दौरान बम स्क्वॉयड टीम ने चप्पा-चप्पा खंगाल लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर बिल्डिंग के आसपास जाने में भी पाबंदी लगा रखी थी।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 04:17 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 04:17 PM (IST)
हेलो पुलिस कंट्रोल रूम.. सेंट्रल ट्रेजरी डिपार्टमेंट में बम फटने वाला है, चंद मिनट में पहुंचे कमांडो
हेलो पुलिस कंट्रोल रूम.. सेंट्रल ट्रेजरी डिपार्टमेंट में बम फटने वाला है, चंद मिनट में पहुंचे कमांडो

चंडीगढ़, [कुलदीप शुक्ला]। हेलो.. पुलिस कंट्रोल रुम? सेक्टर-17 स्थित सेंट्रल ट्रेजरी डिपार्टमेंट में बम फटने वाला है। सूचना मिलते ही चंद मिनट के अंदर पहुंचे पुलिस और कमांडो टीम ने पूरा अॉफिस तत्काल खाली करवा दिया। वहीं, अंदर घुसकर बम स्क्वॉयड टीम ने चप्पा-चप्पा खंगाल लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर बिल्डिंग के आसपास जाने में भी पाबंदी लगा रखी थी।

सर्च अभियान खत्म होने के बाद नेतृत्व करने वाले अधिकारी को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर यह एक मॉक ड्रिल कॉल होने की सूचना मिली। पुलिस की कार्रवाई को देखने के लिए संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। बता दें कि सेक्टर-17 में बड़े सरकारी व निजी अॉफिस हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर चौकसी बढ़ाई, तस्कर और झमपटार भी दबोचे

यूटी पुलिस विभाग की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर शहर में चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी हो चुके है। इस दौरान सभी थाना पुलिस एरिया में अतिरिक्त पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ वाहनों की चेकिंग करने में लगी है। इस दौरान सेक्टर-34 थाना पुलिस ने दो वांटेड अपराधियों को भी वाहन चेकिंग के दौरान एरिया में घूमते दबोचा था। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हरिंदर सेखों के नेतृत्व में नशा तस्कर को सेक्टर-17 स्थित फुटबॉल ग्राउंड के समीप दबोचा जा चुका है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी