...जब चल रही लाइब्रेरियों का उदघाटन करने पहुंच गए मंत्री जी, जानें फिर क्या हुअा Chandigarh News

शहर में गत दिवस उदघाटनाें का दाैर चला। सतापक्ष अाैर विपक्ष के नेताअाें में लाइब्रेरियाें के उदघाटनाें काे लेकर हाेड़ मची रही।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 04:13 PM (IST)
...जब चल रही लाइब्रेरियों का उदघाटन करने पहुंच गए मंत्री जी, जानें फिर क्या हुअा Chandigarh News
...जब चल रही लाइब्रेरियों का उदघाटन करने पहुंच गए मंत्री जी, जानें फिर क्या हुअा Chandigarh News

मोहाली, [रोहित कुमार]। शहर में गत दिवस उदघाटनाें का दाैर चला। सतापक्ष अाैर विपक्ष के नेताअाें में लाइब्रेरियाें के उदघाटनाें काे लेकर हाेड़ मची रही। स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिद्वू के पहुंचने से पहले ही अानन-फानन में एक से दूसरी लाइब्रेरी में किताबें तक शिफ्ट कर दी गई।

मंत्री के अाने की सूचना मिलते ही निगम में सत्ता पक्ष के अकाली-भाजपा के पार्षद भड़क गए। कई जगह पर अकालियों ने स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के पहुंचने से पहले ही लाइब्रेरियों का उदघाटन कर दिया। इसके बाद मंत्री जी भी उदघाटन कर चलते बने। अकाली पार्षदों ने अाराेप लगाया कि क्या बलवीर सिद्धू राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं या फिर वे मोहाली में निगम के पार्षद? स्वास्थ्य मंत्री ने सेक्टर-70, 69, फेज-3बी1, फेज-4 की लाइब्रेरियों का उदघाटन किया ।

सवा साल से चल रही लाइब्रेरी

फेज-4 की लाइब्रेरी के उदघाटन के बारे में पार्षद कुलदीप कौर कंग ने कहा कि ये लाइब्रेरी सवा साल से चल रही है। जिसका उदघाटन सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने किया था। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इस लाइब्रेरी का उदघाटन करने का क्या मतलब बना था? जब वे वहां पहुंचीं तो लाइब्रेरी की किताबें एक ट्राली में शिफ्ट की जा रही थी। जब पूछा गया तो बताया गया कि दो घंटे में किताबें वापस कर देंगे, मंत्री जी ने दूसरी जगह उदघाटन करना है।

यहां भी किया उदघाटन

सेक्टर-70 के पार्षद सुखदेव पटवारी के वार्ड में भी मंत्री ने लाइब्रेरी का उदघाटन किया। पटवारी ने कहा कि सोमवार को सारी लाइब्रेरियां खुलने जा रही थी सिर्फ क्रेडिट लेने के चक्कर में लाइब्रेरी का उदघाटन किया गया। सेक्टर-69 की पार्षद राजिंदर कौर कुंभड़ा ने भी मंत्री से पहले अपने वार्ड की लाइब्रेरी का उदघाटन कर दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री जान बूझकर इसका श्रेय लेने में लगे हैं। वहीं, फेज-6 में आरपी सिंह और 11 में बनी लाइब्रेरी का अमरीक सिंह तहसीलदार ने उदघाटन कर दिया।

अब तीसरी बार टेंडर कॉल करेगा नगर निगम

नगर निगम अब तीसरी बार टेंडर कॉल करने की तैयारी में है। इसी तरह फर्नीचर खरीदने की प्रक्रिया हो चुकी है। लाइब्रेरियों के लिए स्टाफ रखने के लिए प्रस्ताव पास हो चुका है। उम्मीद है कि जल्दी यह काम पूरा कर लिया जाएगा। मेयर कुलवंत सिंह लाइब्रेरियों को बिना किताबों के समाचार पत्रों व मैगजीन के साथ सोमवार को खोलने के निर्देश दिए थे। क्योंकि किताबें आने में देरी हो रही थी।

अकालियों का आरोप है कि कांग्रेसियों को ये बात पता चल गई, इसलिए शुक्रवार को उदघाटन कर दिया गया। सरकारी कार्यक्रम हो रहा है। अकाली व भाजपा के पार्षद जान बूझकर इसे राजनीतिक रंग दे रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं है। बुधवार तक सारी लाइब्रेरियों में किताबें पहुंच जाएगी। -बलबीर सिंह सिद्धू, स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी