मिनर्वा अकादमी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

मिनर्वा फुटबाल अकादमी ने जेसीटी अंडर -21 फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 10:55 PM (IST)
मिनर्वा अकादमी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
मिनर्वा अकादमी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : मिनर्वा फुटबाल अकादमी ने जेसीटी अंडर -21 फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को अकादमी ने टीएएसएम फुटबाल अकादमी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 1-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की। मोहाली स्थित मिनर्वा अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में टीएएसएम फुटबाल अकादमी के खिलाफ पुरानी टीम उतारी। हिमांशु जांगरा, कुंतल पखीरा और चा‌र्ल्स तोंग्राम जैसे खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने मैच की शुरुआत में ही आक्रामक खेलना शुरू कर दिया। मैच के शुरुआती 10 मिनटों में मिनर्वा खिलाड़ियों ने चार बार गोल का प्रयास किया। मैच के छठे मिनट में तो कुंतल ने हिमांशु को शानदार पास दिया, लेकिन हिमांशु गोल करने से चूक गए। जांगरा ने मैच के 24वें मिनट में फिर एक बार गोल करने की कोशिश की, लेकिन गोलकीपर ने बेहतरीन खेलते हुए फुटबाल को गोलपोस्ट में जाने से रोक लिया। मैच के पहले हाफ तक दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल खेला, लेकिन कोई खिलाड़ी टीम के लिए गोल नहीं कर सका।

दूसरे हाफ में टीएएसएम को मैच के 59वें मिनट में गोल करने का शानदार मौका मिला, लेकिन चा‌र्ल्स ने गोल रोक लिया। मैच के दूसरे हाफ भी बिना गोल के ही चला गया। मैच के अंतिम मिनटों में कुंतल ने जांगरा को शानदार पास दिया, जांगरा ने गोल की कोशिश की लेकिन गोलकीपर ने इसे रोकने का सफल प्रयास किया। साथ में खड़े सदानंद ने फुटबाल को दोबारा गोलपोस्ट में वापस भेज दिया। मैच के 90वें मिनट में हुआ यह गोल मिनर्वा की जीत का माध्यम बना और टीम ने 1-0 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब टीम ने मंगलवार को जगत सिंह पलाही फुटबाल अकादमी के साथ भिड़ेगी।

chat bot
आपका साथी