पानी की किल्लत से परेशानी झेल रहे थे लोग, गांव में टैंकर लेकर पहुंच गए मेयर

गांव कैंबवाला में मेयर राजेश कालिया खुद ही पानी के टैंकर लेकर पहुंच गए।यहां पर पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 07:39 PM (IST)
पानी की किल्लत से परेशानी झेल रहे थे लोग, गांव में टैंकर लेकर पहुंच गए मेयर
पानी की किल्लत से परेशानी झेल रहे थे लोग, गांव में टैंकर लेकर पहुंच गए मेयर

जेएनएन, चंडीगढ़।  गांव कैंबवाला में मेयर राजेश कालिया खुद ही पानी के टैंकर लेकर पहुंच गए।यहां पर पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। जबकि गांव पलसोरा और बढ़हेड़ी में भी इस समय पानी की किल्लत चल रही है। मेयर राजेश कालिया का कहना है कि वह सुबह सेक्टर-15 के वाटर वर्कस में पहुंचे, जहां पर शिकायत मिलने पर पानी के टैंकर भेजे जाते हैं।

मेयर ने कहा कि उन्होंने मौके पर पाया कि टैंकर के जिन चालकों की ड्यूटी सुबह छह बजे थी, वह नौक बजे पहुंच रहे थे। इसकी वजह से लोगों को समय पर सुविधा नहीं मिल पा रही थी। मेयर ने कहा कि  उन्होंने कई ट्यूबवेल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कई जगहों पर स्टाफ नदारद पाया गया। कर्मचारियों की इस लापरवाही के संबंध में लिखित रिपोर्ट तैयार कर भेजी जा रही है। मेयर राजेश कालिया का कहना है कि गांव कैंबवाला में वह चार पानी के टैंकर लेकर गए थे। उधर, शहर के सेक्टरों की ऊपर मंजिलों में पानी कम प्रैशर की दिक्कत से लोगों को जूझना पड़ रहा है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी