लुधियाना के सुखविंदर सिंह बने डी2एच सिंगिंग स्टार के विजेता

धियाना के सुखविंदर सिंह ने को पुरस्‍कार के रूप में सॉन्गड्यू के साथ एक म्यूजिक रिकॉर्ड करने की डील हासिल हुई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 02:37 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 02:37 PM (IST)
लुधियाना के सुखविंदर सिंह बने डी2एच सिंगिंग स्टार के विजेता
लुधियाना के सुखविंदर सिंह बने डी2एच सिंगिंग स्टार के विजेता

चंडीगढ़, जेएनएन। डिश टीवी इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित टैलेंट रियलिटी शो डी2एच सिंगिंग स्टार में लुधियाना के सुखविंदर सिंह विजेता चुने गए। इस शो के फिनाले को वर्चुअल फॉर्मेट में लाइव आयोजित किया गया। विजेता का खिताब पाने के लिए टॉप-10 फाइनलिस्ट्स के बीच कांटे की टक्‍कर हुई। कार्यक्रम में म्‍यूजिक आर्टिस्‍ट्स नीरज आर्य के कबीर कैफे, फिडलक्रॉफ्ट, फ्यूजहेड और अस्तित्‍व के लाइव एक्‍ट्स भी हुए। इस वर्चुअल इवेंट में कलाकार बॉबी कैश ने एक सरप्राइज परफॉर्मेंस दिया। लुधियाना के सुखविंदर सिंह ने न केवल जजों का दिल जीता, बल्कि उन्‍हें पुरस्‍कार के रूप में सॉन्गड्यू के साथ एक म्यूजिक रिकॉर्ड करने की डील भी हासिल हुई है। 

सुखविंदर ने कहा कि यह मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल हैं। मैं अपनी खुशी शब्‍दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं। मेरी जो मेंटरिंग और ट्रेनिंग हुई है, जिसने मुझे जीतने में मदद की। इस प्रतियोगिता को जीतना अब भी मुझे एक सपना लग रहा है। बैंड फिडलक्राफ्ट से जज और मेंटर गौरव कडू ने सुखविंदर को विजेता घोषित किए जाने पर कहा, ‘सुखविंदर एक क्लियर विनर हैं। हालांकि, सभी प्रतियोगी बेहतरीन थे और एक विजेता को चुनना सचमुच कठिन काम था। सच तो यह है कि कई प्रतियोगियों द्वारा शेयर किए गए उनके ओरिजिनल कम्पोजिशंस बेहद कमाल के थे और जो इस प्रतियोगिता का सार बना। लेकिन सिंगिंग स्टार का विजेता सुखविंदर को ही बनना था। वे आखिर में आए और सब पर छा गए। मुझे उनका वॉयस और उनकी आवाज का थ्रो पसंद आया। उनकी आवाज में उनका आत्मविश्वास और भोलापन झलक रहा था। कनेक्टिविटी की कुछ समस्या होने के बावजूद उन्होंने अपनी आवाज का जादू चला दिया।’’

डी2एच के मार्केटिंग कॉर्पोरेट हेड सुगातो बनर्जी ने सुखविंदर को बधाई दी और कहा, ‘‘लॉकडाउन ने हमें अपने ग्राहकों से जुड़ने का मौका दिया। हमारे इस शो का मकसद सब्सक्राइबर्स के बीच छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने की प्रतियोगिता स्टे सेफ स्टे एंटरटेन्ड कैम्पेन को बढ़ावा देना था। सॉन्गड्यू ने इस वर्चुअल प्रतियोगिता की अच्छी व्यवस्था की थी और इसे हजारों एंट्रीज मिली थीं। इसके परिणाम से हम बेहद खुश है। विजेताओं और ऑर्ग्‍नाइजिंग टीम को बधाई।’’

शो के अंत के साथ प्रतियोगियों की म्युजिकल यात्रा की शुरूआत हुई

सॉन्गड्यू और सॉन्गड्यू टीवी के फाउंडर और सीईओ सुनील खन्ना ने कहा, ‘‘यह एक नए चलन की शुरूआत वाली शाम थी, क्योंकि इस टैलेंट हंट के साथ कई पहलें हुई हैं। ऐसा पहली बार हुआ कि प्रतियोगियों को बॉलीवुड के गीतों के बजाए खुद के कम्पोजिशंस गाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ऐसा भी पहली बार हुआ कि ऐसी प्रतियोगिता के फाइनल का आयोजन ज़ूम पर लाइव किया गया और विजेताओं की घोषणा रियल-टाइम में हुई। मैं सभी फाइनलिस्ट्स को बधाई देता हूं, क्योंकि वे बेहतरीन थे। इस शो के अंत के साथ उनकी म्युजिकल यात्रा की शुरूआत हुई है और सॉन्गड्यू में हम उन सभी के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करेंगे।’’

ये थे डी2एच सिंगिंग स्टार के फाइनलिस्ट्स

इस टैलेंट हंट में पूरे देश के लोगों से अपनी प्रतिभा दिखाने का आग्रह किया गया था। डी2एच सिंगिंग स्टार्स के अन्य फाइनलिस्ट्स पुणे से विशरूत जवालकर, गोवा से मृणाल केसेवा, गोवा से अनुराग मोहन, जम्मू और कश्मीर से फतेह वीर, बेंगलुरू से प्रियाजीत शर्मा, गुरूग्राम से पराग जैन, भुवनेश्वर से सुचारिता मोहंती, केरल से अमृता सी. सेखर और दिल्ली से भारत शर्मा थे।

chat bot
आपका साथी