Punjab Lok Sabha Election 2024: ड्यूटी पर मौजूद पत्रकार भी डाल सकेंगे पोस्टल बैलेट से वोट, आयोग ने दी मंजूरी

Lok Sabha Election 2024 ड्यूटी पर मौजूद पत्रकार भी लोकसभा चुनाव 2024 में पोस्‍टल बैलेट से वोट डाल सकेंगे। चुनाव आयोग ने मीडिया कर्मियों को इस बात की मंजूरी दे दी है। इस सुविधा का उद्देश्य यह सुनिश्चित बनाना है कि कोई भी व्यक्ति अपनी ड्यूटी के कारण वोट डालने से वंचित न रहे। पत्रकार भी अब जरूरी सेवा श्रेणी में शामिल हो गए हैं।

By Kailash Nath Edited By: Himani Sharma Publish:Fri, 29 Mar 2024 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 11:00 PM (IST)
Punjab Lok Sabha Election 2024: ड्यूटी पर मौजूद पत्रकार भी डाल सकेंगे पोस्टल बैलेट से वोट, आयोग ने दी मंजूरी
ड्यूटी पर मौजूद पत्रकार भी डाल सकेंगे पोस्टल बैलेट से वोट (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान वाले दिन की कवरेज करने के लिए ड्यूटी पर तैनात पंजाब के मीडिया-कर्मियों को लोक सभा चुनाव 2024 में पोस्टल बैलेट के द्वारा वोट डालने की इजाजत दे दी है।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, वोटिंग वाले दिन की कवरेज के लिए आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त मीडिया-कर्मियों और राज्य सरकार के अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी लोक प्रतिनिधित्व एक्ट, 1951 की धारा 60 (सी) के अंतर्गत पोस्टल बैलेट के द्वारा वोट डाल सकते हैं।

ये हैं वोटिंग सेंटर

चुनाव अधिकारी ने बताया कि नोटिफिकेशन के मुताबिक, भारत निर्वाचन आयोग ने पंजाब सरकार के 6 सरकारी विभागों के स्टाफ के साथ-साथ, आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पोस्टल बैलेट के द्वारा वोट डालने के लिए नोटीफायी किया है, जोकि वोटिंग वाले दिन की कवरेज के लिए जरूरी सेवा कर्मचारियों के तौर पर व्यस्त होंगे।

यह भी पढ़ें: Punjab Politics: SAD अमृतसर ने की सात उम्मीदवारों की घोषणा, संगरूर सीट पर खुद उतरेंगे सिमरनजीत सिंह मान

पोस्टल बैलेट के द्वारा वोट डालने वालों में स्थानीय निकाय विभाग (फायर सर्विसिज), परिवहन विभाग (चालक, कंडक्टर, वर्कशॉप स्टाफ, ऑपरेशन स्टाफ और जिला स्तर पर हैडक्वार्टर और डिपूओं में तैनात अधिकारी) शामिल हैं।

मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ ड्यूटी पर तैनात

वहीं जेल विभाग (सुपरीटेंडैंट, डिप्टी सुपरीटेंडैंट, सहायक सुपरीटेंडैंट और जेलों में तैनात सुरक्षा स्टाफ), गृह मामले और न्याय विभाग (पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मचारी, सिविल डिफेंस और होम गार्ड), बिजली विभाग (स्टेट पावर कॉर्पोरेशन और स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन का जनरेशन इकाईयों में तैनात स्टाफ, थर्मल प्लांट, हाइडल इकाईयां (राज्य के अंदर या बाहर), बीबीएमबी के लिए डैपूटेशन पर स्टाफ और ग्रिड सब-स्टेशन में तैनात फील्ड स्टाफ), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (ए) खाद्य एवं ड्रग प्रशासन के कमिश्नरेट के अधीन काम करने वाले ड्रग कंट्रोल अधिकारी (बी) मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ मतदान वाले दिन काम कर रहा/ड्यूटी पर तैनात स्टाफ शामिल है।

यह भी पढ़ें: Punjab Politics: राजनेताओं में लगी दल-बदल की होड़, कांग्रेस के नेताओं को साबित करनी पड़ रही वफादारी

उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट के द्वारा दी गई। इस सुविधा का उद्देश्य यह सुनिश्चित बनाना है कि कोई भी व्यक्ति अपनी ड्यूटी के कारण वोट डालने से वंचित न रहे।

chat bot
आपका साथी