ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में चार फरवरी से शुरू होगा स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल क्रिकेट टूर्नामेंट

पहला स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल क्रिकेट टूर्नामेंट चार फरवरी से शुरू होगा। अंडर -23 टूर्नामेंट के सभी मुकाबले ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता 4 से 12 फरवरी तक खेली जाएगी। हर टीम चार चार लीग मैच खेलेगी।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 12:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 12:55 PM (IST)
ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में चार फरवरी से शुरू होगा स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल क्रिकेट टूर्नामेंट
चार फरवरी से शुरू होगा स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल क्रिकेट टूर्नामेंट

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला द्वारा पहला स्वर्गीय लाला अमरनाथ  अग्रवाल क्रिकेट टूर्नामेंट चार फरवरी 2021 से ताऊ देवीलाल क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के महासचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि अंडर -23 क्रिकेट चैंपियनशिप के लाला अमरनाथ अग्रवाल ट्रॉफी के पहले संस्करण का आयोजन नॉर्थ इंडिया ब्वॉयज अंडर -23 टीमों के बीच टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में नॉकआउट बेसिस पर किया जा रहा है।

अमरजीत कुमार ने बताया कि नियमित रूप से आयोजित अंडर -23 लीग क्रिकेट चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण/ पिछड़े क्षेत्र की युवा पीढ़ी को नशे से दूर करना है और गांवों / ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को क्रिकेट स्टेडियम में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना चाहिए।

एसोसिएशन के सेक्रेटरी ने  बताया कि हर टीम न्यूनतम चार लीग मैच खेलेगी और दो शीर्ष टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। चैंपियनशिप के सभी मैच टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में चार फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। हर लीग मैच 30 ओवरों का होगा और फाइनल 50 ओवरों का होगा। BCCI Umpire/Scorer अधिकारियों के साथ क्रिक हीरो साइट पर ऑनलाइन स्कोरिंग की जाएगी।

अमरजीत कुमार के अनुसार मैन ऑफ द मैच अवार्ड, विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ फील्डर, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर और सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर को क्रिकेट किट बैग, बैट आदि पुरस्कार दिए जाएंगे। इंग्लिश लेदर रेड मैच बॉल, मिनरल वाटर और रिफ्रेशमेंट भी आयोजन समिति द्वारा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी