जस्टिस ने किया कानूनी जागरूकता स्टाल का दौरा

जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 08:44 PM (IST)
जस्टिस ने किया कानूनी जागरूकता स्टाल का दौरा
जस्टिस ने किया कानूनी जागरूकता स्टाल का दौरा

जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने सोमवार को श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में लगे कानूनी जागरूकता स्टाल का दौरा किया। जस्टिस अजय कुमार मित्तल को सीजेएम एवं प्राधिकरण पंचकूला की सचिव निधि बंसल ने बताया कि जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला कानूनी जानकारी फैला रहा है। साथ ही कानूनी रूप से सामाजिक मुद्दों के बारे में लोगों को भी जागरूक बना रहा है। बाल विवाह अधिनियम, बाल श्रम और महिलाओं से संबंधित कानून और हाल्सा द्वारा तैयार विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनों पर जानकारी दी। कानूनी जागरूकता किताबें भी वितरित की गई। छात्रों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर प्रदर्शित चित्रों को देखा। मौके पर जिला और सत्र न्यायाधीश रितु टैगोर, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण पंचकूला के सदस्य पुनीत जिंदिया, संयुक्त सचिव सुनील चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि बंसल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी