थ्रीडी कैमरों से होगी एक्सीडेंट स्पॉट में इंवेस्टीगेशन, चारों तरफ का एरिया होगा स्कैन Chandigarh news

बुधवार को अंडर ट्रैफिक पुलिस मॉड्रेनाइजेशन के तहत थ्रीडी कैमरे का डेमो फेज-7/8 की ट्रैफिक लाइटों पर किया गया।

By Edited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 09:14 AM (IST)
थ्रीडी कैमरों से होगी एक्सीडेंट स्पॉट में इंवेस्टीगेशन, चारों तरफ का एरिया होगा स्कैन Chandigarh news
थ्रीडी कैमरों से होगी एक्सीडेंट स्पॉट में इंवेस्टीगेशन, चारों तरफ का एरिया होगा स्कैन Chandigarh news

मोहाली, जेएनएन। एक्सीडेंट स्पॉट में इंवेस्टीगेशन के दौरान आने वाली कमियों को दूर करने के लिए मोहाली ट्रैफिक पुलिस जल्द ही थ्रीडी स्कैनर कैमरा लांच करने जा रही है। बुधवार को अंडर ट्रैफिक पुलिस मॉड्रेनाइजेशन के तहत थ्रीडी कैमरे का डेमो फेज-7/8 की ट्रैफिक लाइटों पर किया गया। इस डेमो के दौरान आइजी ट्रैफिक एसके सिंह, ट्रैफिक एडवाइजर नवदीप हसीजा व ट्रैफिक जोन-1 के इंचार्ज एसएचओ नरिंदर सूद व ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम मौजूद थे। जिन्हें डेमो के दौरान थ्रीडी कैमरा चलाने व उससे होने वाले फायदों की जानकारी दी गई।

आइजी ट्रैफिक एसके सिंह ने बताया कि अकसर एक्सीडेंट के दौरान इंवेस्टीगेशन करते समय कुछ कमियां रह जाती थीं, जिस कारण दुर्घटना के असल कारणों का सही ढंग से पता नहीं चल पाता था और जांच किसी ओर तरफ चली जाती थी। वहीं, उनके ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों को काफी हद तक मैनुअल काम करना पड़ता था, लेकिन अब थ्री डी स्कैनर कैमरे की मदद से मैनुअल काम बिल्कुल ही बंद हो जाएगा।

चारों तरफ का एरिया होगा स्कैन

थ्रीडी स्कैनर कैमरे की मदद से करीब 140 गज से 700 गज तक स्पॉट के चारों तरफ का एरिया स्कैन हो जाएगा। इस थ्री डी स्कैनर कैमरे की मदद से दुर्घटना के दौरान इलेक्ट्रोनिक ट्रैफिक पोल की रीडिंग, सड़क पर वाहन के स्लिपरिंग निशानों से उसकी रफ्तार, ओवरस्पीड दौरान मारे गए कट, सड़क पर गड्ढे और गाड़ी के टायरों की पहचान तक पता लग जाएगी। डेमो के दौरान बुधवार को स्पॉट को स्टडी करने का काम किया गया, जिसे एक्सीडेंट मामलों में इस्तेमाल किया जाएगा। आइजी ट्रैफिक ने बताया कि इस थ्रीडी कैमरे को जल्द की प्रिक्योर करने जा रहे हैं, जिससे इंवेस्टीगेशन आसान हो जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी