इंटरनेशनल टेनिस मैच फिक्सिंग के तार मोहाली से जुड़े

फिक्सिंग के मामले में मोहाली निवासी रविद्र डांडीवाल का नाम सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 07:16 PM (IST)
इंटरनेशनल टेनिस मैच फिक्सिंग के तार मोहाली से जुड़े
इंटरनेशनल टेनिस मैच फिक्सिंग के तार मोहाली से जुड़े

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : इंटरनेशनल टेनिस मैच फिक्सिंग के मामले में मोहाली निवासी रविद्र डांडीवाल का नाम सामने आया है। ऑस्ट्रेलियन अखबार द सिडनी मॉर्निग हेराल्ड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक विक्टोरिया पुलिस ने राजेश कुमार और हरसिमरत सिंह को गिरफ्तार किया है। यह दोनों मेलबर्न में बतौर कुक काम करते हैं और पिछले कई साल से सट्टेबाजी के गोरखधंधे में शामिल हैं। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि इन दोनों ने 2018 में इजिप्ट और ब्राजील में होने वाली टेनिस सीरीज के कई मैच फिक्स करवाए थे। जांच एजेंसी ने फिलहाल अभी उन खिलाड़ियों के नाम को प्रकाशित नहीं किया है, लेकिन यह बताया गया है कि इनके साथ जुड़ने वाले ज्यादातर खिलाड़ी यूरोप और दक्षिणी अमेरिका के लो रैंकिग प्लेयर्स हैं। इन्हीं दोनों ने पुलिस जांच में बताया कि मैच फिक्सिंग के लिए खिलाड़ियों को मनाने और उनके साथ जोड़ने का काम रविद्र सिंह डांडीवाल ही करता है। फिलहाल डांडीवाल का मोबाइल नंबर अभी स्विच ऑफ आ रहा है। बीसीसीआइ ने पहले ही अपने खिलाड़ियों को किया है आगाह

बीसीसीआइ एंटी क्रप्शन यूनिट ने पहले ही अपने रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को आगाह किया था कि वह रविंद्र सिंह डांडीवाल की क्रिकेट प्रीमियर लीग में न खेलें और अगर वह उनसे मिलने की कोशिश करे तो दूरी बनाए रखें। इसके अलावा उसके खिलाफ अभी कोई बड़ा आपराधिक मामला नहीं है, फिर भी उसकी गतिविधियों पर एंटी क्रप्शन यूनिट की पैनी नजर है। पंचकूला में करवा चुका है क्रिकेट प्रीमियर लीग

रविंद्र सिंह डांडीवाल इससे पहले युवा खिलाड़ियों को प्रमोट करने के नाम पर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन पंचकूला में करवा चुका है। सोशल मीडिया में उसने अपने प्रोफाइल में बताया हुआ है कि वह क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया का जनरल सेक्रेटरी है। क्रिकेट प्रीमियर लीग और अल्टीमेट स्पो‌र्ट्स मैनेजमेंट का चेयरमैन मैनेजिंग डायरेक्टर है। गौरतलब है कि 2012 में उसने पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन करवाया था। जिसमें कई क्लब्स खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा उसने नेपाल में भी एक लीग का आयोजन करवाया था, इसमें भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। अभी हमारे ध्यान में ऐसा कोई मामला नहीं है। इस बाबत हमें बीसीसीआइ की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत आती है, तो यकीनन हम संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

-कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी, मोहाली

chat bot
आपका साथी