कुल वोटिंग का 16.6 फीसद नहीं लेने वालों की जमानत होगी जब्त

कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने की संभावना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:26 AM (IST)
कुल वोटिंग का 16.6 फीसद नहीं लेने वालों की जमानत होगी जब्त
कुल वोटिंग का 16.6 फीसद नहीं लेने वालों की जमानत होगी जब्त

विशाल पाठक, चंडीगढ़ : इस बार कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने की संभावना है। कुल जितने वोट पड़े हैं, अगर उसका एक छठा भाग यानी 16.6 प्रतिशत वोट प्रत्याशी को नहीं मिलते हैं। तो उसकी जमानत जब्त हो जाएगी। मतलब नामांकन भरते समय जो सिक्योरिटी जमा कराई जाती है। वह वापस नहीं मिलेगी। जनरल कैटेगरी के लिए 25 हजार और अन्य वर्ग के लिए 12500 रुपये सिक्योरिटी अमाउंट रखा गया था। आंकड़ों पर गौर डालें तो चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर 19 मई को हुए मतदान में इस बार कुल 4,56,373 वोट पड़े हैं। अफसरों की मानें, तो जितने वोट पड़े हैं, उसका एक छठा भाग यानी प्रत्याशी अगर 75,757 वोट नहीं ले सका, तो उसकी जमानत जब्त हो जाएगी। 36 प्रत्याशियों ने यहां से ठोकी थी ताल

चंडीगढ़ सीट पर यह ऐसा पहला लोकसभा चुनाव रहा। जहां चुनावी रण में इस बार 36 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी थी। इस बार कई प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी। ज्यादा कैंडिडेट के चुनाव लड़ने के चलते प्रत्याशियों को डलने वाले वोटिग प्रतिशत कम रहेगी। वोटिग टर्नआउट की अगर बात करें तो इस बार चंडीगढ़ सीट पर केवल 70.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। जोकि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 3.08 प्रतिशत कम रहा है। बंसल ने रैलियों पर 39, खेर ने 24 और धवन ने 10 लाख रुपये खर्चे

एक्सपेंडेचर ऑब्जर्वर ने सभी प्रत्याशियों की चुनावी खर्च की लगभग रिपोर्ट तैयार कर ली है। कांग्रेस के प्रत्याशी पवन कुमार बंसल ने चुनाव प्रचार में खर्चे में अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया है। बंसल ने अपने चुनाव प्रचार व रैलियों पर 39,56,525 रुपये खर्च किए हैं। जबकि भाजपा की प्रत्याशी सांसद किरण खेर ने अपने चुनाव प्रचार पर 24,40,103 रुपये खर्च किए हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरमोहन धवन ने चुनाव प्रचार पर 10,09,198 रुपये खर्च किए हैं। जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने 4,51,750 रुपये और चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के प्रत्याशी अविनाश सिंह शर्मा ने 19,99,007 रुपये खर्च किए हैं। सभी प्रत्याशियों की चुनाव पर किए गए खर्च के एक्सपेंडेचर रिपोर्ट तैयार कर चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। वोटर टर्नआउट

जेंडर कुल वोट कितने वोट डले वोटिग प्रतिशत

पुरुष 3,41,640 2,40,583 70.42

महिला 3,04,423 2,15,775 70.83

थर्ड जेंडर 21 15 71

chat bot
आपका साथी