उम्मीद है मुझे ही टिकट मिलेगी, अगर चुनाव लड़ी तो जरूर जीतूंगी

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी मुझे ही टिकट देगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 11:00 PM (IST)
उम्मीद है मुझे ही टिकट मिलेगी, अगर चुनाव लड़ी तो जरूर जीतूंगी
उम्मीद है मुझे ही टिकट मिलेगी, अगर चुनाव लड़ी तो जरूर जीतूंगी

विशाल पाठक, चंडीगढ़ : उम्मीद है कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी मुझे ही टिकट देगी। पार्टी हाईकमान जो भी फैसला करेगी, मुझे मान्य होगा। अगर टिकट नहीं भी मिलती है, तो मैं अपनी पार्टी व पीएम नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जिताने के लिए दिन रात यूं ही काम करती रहूंगी। यह बात सांसद किरण खेर ने दैनिक जागरण को दिए अपने स्पेशल इंटरव्यू में कही। खेर ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन उनके पितातुल्य हैं, उनका मुकाबला कांग्रेस, आप और कई लोगों के साथ है। अगर वे चुनाव लड़ती हैं, तो जरूर जीतेंगी। उन्हें विश्वास है कि चंडीगढ़ में इस बार भी बीजेपी भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, पूर्व सांसद सत्यपाल जैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन के बीच जमकर गुटबाजी सामने आई थी। इसके चलते पार्टी हाईकमान ने किरण खेर को लोकसभा का प्रत्याक्षी घोषित किया था। गुटबाजी पर जब सांसद खेर से सवाल किया गया और इस बार पार्टी प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन भी लोकसभा सीट के लिए अपने दावेदारी कर रहे हैं, पूछा गया तो खेर ने कहा कि पार्टी हाईकमान के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए सब आजाद हैं। वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं। फिल्म सिटी न शुरू करा पाने का रहेगा मलाल

खेर ने कहा उन्होंने शहर के विकास के लिए कई अहम प्रोजेक्ट शुरू किए। जिनमें प्रमुख रूप से ट्रिब्यून चौक पर बनने वाला क्लोवरलीफ फ्लाईओवर, मनीमाजरा आरयूबी प्रोजेक्ट, शहर को 24 घंटे पानी देने के लिए कजौली वाटर व‌र्क्स प्रोजेक्ट, नौकरी के लिए आयु सीमा 18 से बढ़ाकर 37 साल और प्रशासन के इंप्लाइज को मकान दिलाने का काम पूरा कराया। खेर ने कहा उन्हें इस बात का मलाल है कि वे बीते पांच साल में शहर में फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट शुरू नहीं करा सकीं। पार्टी हाईकमान उन्हें टिकट देती है और वह जीतकर दोबारा से शहर की सांसद बनती हैं, तो वह फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को इस बार जरूर पूरा करेंगी। मेयर चुनाव में हुई क्रॉस वोटिग गलत, पार्टी के लिए अच्छा नहीं

भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी और मेयर चुनाव में हुए क्रॉस वोटिग पर सांसद खेर ने कहा कि यह पार्टी के लिए अच्छा नहीं है। ग्राउंड लेवल से उठकर आकर शहर का मेयर बनना एक बड़ी बात है। मेयर राजेश कालिया शहर के हित के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। वह जनता के बीच से उठकर आए हैं, ऐसे में मेयर राजेश कालिया आगामी लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को मजबूत करेंगे। डंपिग ग्राउंड के लिए कांग्रेस और बंसल जिम्मेदार

बीते लोकसभा चुनाव में डड्डूमाजरा स्थित डंपिग ग्राउंड की समस्या का हल करने को लेकर सांसद खेर ने वादा किया था। यह समस्या अब तक हल नहीं हो सकी। इस पर पूछे गए सवाल पर खेर ने कहा कि डंपिग ग्राउंड जैसी समस्या के लिए कांग्रेस और पवन कुमार बंसल जिम्मेदार हैं। उन्होंने कंपनी के साथ एक ऐसा एमओयू साइन किया। जिसमें कंपनी को इस प्रोजेक्ट से हटाने का कोई क्लॉज ही नहीं था। जिसके चलते हाईकोर्ट से भी कई बार नगर निगम व प्रशासन इस केस में हार गए। और मजबूरन उसी कंपनी के साथ आज नगर निगम को काम करना पड़ रहा है। खेर ने कहा कि वे कोशिश कर रही हैं कि डंपिग ग्राउंड को यहां से शहर के बाहर शिफ्ट किया जा सके। इसके लिए प्रशासन के साथ प्लानिग की जा रही है।

chat bot
आपका साथी