बंबीहा ग्रुप के गैंगस्टर ने पंजाबी सिगर अफसाना खान के मंगेतर साज को दी जान से मारने की धमकी

पंजाबी सिगर अफसाना खान के मंगेतर साजन शर्मा उर्फ साज को बंबीहा ग्रुप के गैंगस्टर हरप्रीत ने जान से मारने की धमकी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 06:15 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 06:15 AM (IST)
बंबीहा ग्रुप के गैंगस्टर ने पंजाबी सिगर अफसाना खान के मंगेतर साज को दी जान से मारने की धमकी
बंबीहा ग्रुप के गैंगस्टर ने पंजाबी सिगर अफसाना खान के मंगेतर साज को दी जान से मारने की धमकी

संवाद सहयोगी, जीरकपुर : पंजाबी सिगर अफसाना खान के मंगेतर साजन शर्मा उर्फ साज को बंबीहा ग्रुप के गैंगस्टर हरप्रीत ने जान से मारने की धमकी दी है। जीरकपुर पुलिस ने धमकी देने वाले गैंगस्टर हरप्रीत सिंह को अर्बन पटियाला से गिरफ्तार कर लिया है। वह खुद को सिंगर साज की पहली पत्नी अनुगृह का फेसबुक फ्रेंड बताता है। उसने पुलिस को बताया कि वह बंबीहा ग्रुप के लिए काम करता है। साज की पहली पत्नी अनु उसकी फेसबुक फ्रेंड है। इन दिनों सिगर साज व अनु का तलाक को लेकर विवाद चल रहा है। अनु से हमदर्दी के तौर पर उसने सिगर साज को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल जीरकपुर पुलिस ने गैंगस्टर हरप्रीत के खिलाफ आइपीसी की धारा 384, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। दो अलग-अलग नंबरों से दी थी साज को धमकी

साजन शर्मा उर्फ साज ने जीरकपुर थाने में शिकायत दी थी। उसके अनुसार उसे दो अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन आए थे। धमकी देने वाले ने साज को फोन करके उसकी पहली पत्नी अनुगृह के नाम से उसे धमकाया। धमकी देने वाले ने कहा कि वह गैंगस्टर हरप्रीत विर्क बोल रहा है अगर अनुगृह (सिगर साज की पहली पत्नी) की तरफ देखा तो वह बंदा मारने में देर नहीं करता। धमकी मिलने के बाद साजन शर्मा ने जीरकपुर थाने में शिकायत दी थी। मोहाली कोर्ट में विचाराधीन है केस

जिक्रयोग है कि पंजाबी गायक अफसाना खान ने साजन शर्मा उर्फ साज के साथ मंगनी की थी। साज की पहली पत्नी अनु निवासी छत्तीसगढ़ ने साज के खिलाफ उसके साथ धोखा करके अदालत में एक तरफा तलाक लेने के मामले में मोहाली की अदालत में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हुई हैं। अनु ने अपने वकील एचआर तरैहन के जरिए अदालत में दायर याचिका में कहा था कि साज से उसकी शादी 2014 में हुई थी। साज ने मोहाली स्थित अदालत में तलाक का जो केस दाखिल किया था, उसमें उसके गांव व जिला दोनों के नाम गलत हैं। उसने धोखाधड़ी करते हुए समन भेजे थे, जबकि समन में बताए गए एड्रेस गलत हैं। इस कारण उसको कभी भी तलाक संबंधी समन रिसीव ही नहीं हुए। साज ने अदालत को गुमराह करके एक तरफा तलाक ले लिया है। इसे लेकर साज व उसकी पहली पत्नी में विवाद चल रहा है।

chat bot
आपका साथी