गमाडा को नहीं मिल रहे मेडिसिटी साइट्स खरीदने वाले

मेडिसिटी परियोजना में अस्पतालों की ओर से कम रूचि दिखाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 11:05 PM (IST)
गमाडा को नहीं मिल रहे मेडिसिटी साइट्स खरीदने वाले
गमाडा को नहीं मिल रहे मेडिसिटी साइट्स खरीदने वाले

जागरण संवाददाता, मोहाली : ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की मेडिसिटी परियोजना में अस्पतालों की ओर से कम रूचि दिखाई जा रही है। गमाडा की ओर से 2011 में मेडिसिटी परियोजना की शुरुआत की गई थी। जिसमें लगभग 100 एकड़ भूमि मल्टीस्पेशिएलिटी अस्पतालों और चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों के लिए आरक्षित की गई। जिसके बाद से लेकर अब तक केवल चार अस्पतालों ने इस परियोजना में रूचि दिखाई। चार अस्पतालों में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल, चैतन्य पीडियोट्रिक्स और ज्ञान हॉस्पिटल, ग्रेवाल आइज हॉस्पिटल और मैक्स मल्टीस्पेशिएलिटी अस्पताल शामिल हैं। टाटा अस्पताल के लिए निर्माण पूरे जोरों पर है और मार्च 2020 में पूरा होने की संभावना है। अन्य तीन अस्पताल जिन्हें क्रमश: चार एकड़, तीन एकड़ और पांच एकड़ में चार साल पहले कब्जा मिला था, ने अभी तक निर्माण शुरू नहीं किया है। उनके मालिकों का कहना है कि वे क्षेत्र में सामाजिक बुनियादी ढांचे के विकास की प्रतीक्षा कर रहे हैं। नर्सिग साइटों की नीलामी की तैयारी

दूसरी ओर गमाडा की ओर से पिछले साल लगातार चार महीने अगस्त से सितंबर तक ई-नीलामी के लिए मेडिसिटी में नर्सिग अस्पताल की साइटों की नीलामी करवानी चाही। लेकिन कोई भी साइट्स को लेने वाला आगे नहीं आया। गमाडा के एस्टेट अफसर संजीव कुमार ने कहा मार्च में नीलामी के लिए नर्सिग साइटों आरक्षित की गई है। उम्मीद है कि अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि मेडिसिटी में जिन अस्पतालों ने साइट्स ले रखी हैं। वे अभी मूलभूत सुविधाओं का इंतजार कर रहे हैं। जिनमें स्ट्रीट लाइट्स से लेकर रोड, पानी से लेकर अन्य सुविधाएं शामिल हैं। मंदी का दिख रहा असर

गमाडा मेडिसिटी में साइट्स तो बेचना चाहता है लेकिन मंदी के चलते बोली लगाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा। ऐसे में मार्च में ये साफ होगा कि अगर गमाडा अपनी साइट्स की नीलामी करवाता है तो कितने लोग साइट्स खरीदने के लिए आगे आते हैं।

chat bot
आपका साथी