हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 20 लाख ठगने वाली महिला गिरफ्तार Chandigarh News

महिला सोनप्रीत कौर सेक्टर-78 मोहाली की रहने वाली है। सोनप्रीत के खिलाफ थाना मटौर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 03:11 PM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 03:11 PM (IST)
हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 20 लाख ठगने वाली महिला गिरफ्तार Chandigarh News
हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 20 लाख ठगने वाली महिला गिरफ्तार Chandigarh News

जेएनएन, मोहाली। मटौर थाना पुलिस ने हाईकोर्ट में क्लर्क व सुपरिंटेंडेंट की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 20 लाख की ठगी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला सोनप्रीत कौर सेक्टर-78 मोहाली की रहने वाली है। सोनप्रीत के खिलाफ थाना मटौर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

मोहाली निवासी शिकायतकर्ता लखविंदर व सतविंदर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 11 जुलाई को सोनप्रीत ने हाईकोर्ट में क्लर्क व सुपरिंटेंडेंट की नौकरी दिलाने के लिए उनसे 20 लाख रुपये की डिमांड की। 26 जुलाई को लखविंदर व सतविंदर  ने सोनप्रीत को सेक्टर- 78 की मार्केट में 20 लाख रुपये दे दिए परंतु उन्हें नौकरी नहीं लगवाई और आरोपित महिला उनसे 14 लाख की ओर डिमांड करने लगी। सतविंदर को सोनप्रीत पर शक हुआ और उन्होंने मटौर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने ट्रैप लगाया और सोनप्रीत को 14 लाख लेने के लिए सेक्टर-78 पार्क में बुलाया। जब सोनप्रीत वहां आई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी