बच्चे का कान्वेंट में कराना है दाखिला तो जरूर पढ़ें यह खबर, कामन एडमिशन शेड्यूल फालो करने के निर्देश

दो दिसंबर से सभी स्कूलों में एंट्री लेवल दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ट्राईसिटी के सैकड़ों अभिभावक बीते काफी दिनों से आवेदन फार्म के लिए लगातार स्कूलों में संपर्क कर रहे थे। कोविड-19 को देखते हुए स्कूलों को दाखिला प्रक्रिया में पूरी एतिहात बरतने के निर्देश दिए हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 07:58 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 07:58 AM (IST)
बच्चे का कान्वेंट में कराना है दाखिला तो जरूर पढ़ें यह खबर, कामन एडमिशन शेड्यूल फालो करने के निर्देश
प्राइवेट स्कूलों में एंट्री लेवल दाखिला का शेड्यूल तैयार हो गया है।

चंडीगढ़, [डॉ. सुमित सिंह श्योराण]। शहर के चार कान्वेंट और 70 से अधिक प्राइवेट स्कूलों में एंट्री लेवल दाखिला का शेड्यूल तैयार हो गया है। यूटी शिक्षा विभाग द्वारा कान्वेंट और प्राइवेट स्कूलों में 2021-22 सत्र में नर्सरी और केजी में दाखिले के लिए कामन एडमिशन शेड्यूल फालो करने के निर्देश दिए हैं।

दो दिसंबर से सभी स्कूलों में एंट्री लेवल दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ट्राईसिटी के सैकड़ों अभिभावक बीते काफी दिनों से आवेदन फार्म के लिए लगातार स्कूलाें में संपर्क कर रहे थे। कोविड-19 को देखते हुए यूटी प्रशासन ने सभी प्राइवेट और कान्वेंट स्कूलों को दाखिला प्रक्रिया में पूरी एतिहात बरतने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को चारों कान्वेंट स्कूल एडमिशन प्रक्रिया को अंतिम रूप दे सकते हैं।

सभी स्कूलों को दो दिसंबर तक एंट्री क्लास, दाखिले का क्राइटेरिया, सीटों की पूरी जानकारी (ब्रेकअप के साथ) दाखिले के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स और फीस स्ट्रक्चर के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी। सभी पेरेंट्स को आवेदन फार्म स्कूल वेबसाइट पर निशुल्क मिलेंगे। आवेदन फार्म जमा करते हुए सिर्फ 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस तय की गई है।

कान्वेंट स्कूलों की 730 सीटों के लिए होगी मारामारी

शहर के चार कान्वेंट स्कूल सेक्टर-26 स्थित सेंट जोन और सेक्रेड हार्ट, सेक्टर-9 स्थित कॉर्मल कान्वेंट और सेक्टर-32 स्थित सेंट ऐंस स्कूलों में केजी और यूकेजी की करीब 730 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। हर वर्ष इन सीटों पर एडमिशन के लिए खूब मारामारी रहती है। इन सीटों के लिए 7 से 8 हजार आवेदन आते हैं। ट्राईसिटी में अभिभावकों की पहली पसंद कान्वेंट स्कूल ही रहते हैं। कान्वेंट स्कूलों में बेटियों के दाखिले के लिए अधिक चांस मिलेंगे। सेंट जोन में सिर्फ सीटें लड़के, कॉर्मल कान्वेंट और सेक्रेड हार्ट में सभी सीटें लड़कियों के लिए हैं, जबकि सेंट ऐंस स्कूल सेक्टर-32 (कोएड) है। यहां पर आधी सीटों पर लड़कियों को दाखिला मिलेगा।

अभिभावक दाखिले से पहले इन बातों का रखें तैयारी

- आवेदन करते हुए बच्चे का मूल जन्मप्रमाण पत्र जरूरी है, तुरंत इसे बनवा लें, प्रमाणपत्र पर बच्चे का नाम अनिवार्य है।

- आवेदन फार्म में एक महीने से पुरानी फोटो नहीं चलेगी, बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो भी तैयार करवा लें।

- कुछ स्कूलों में बच्चे और पेरेंट्स की पोस्टकार्ड फोटो भी मांगी जाती है।

- आवेदन फार्म के साथ रेजीडेंट प्रूफ की कापी भी मांगी जाएगी।

- कान्वेंट और प्राइवेट स्कूलों का दाखिला शेड्यूल संबंधी जरूरी जानकारी

2 दिसंबर -सभी कान्वेंट और प्राइवेट स्कूलों को वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर दाखिला शेड्यूल जारी करना होगा।

3 से 16 दिसंबर -स्कूल वेबसाइट पर आवेदन फार्म उपलब्ध होंगे।

3 से 16 दिसंबर तक अभिभावक आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे।

15 जनवरी 2021 तक योग्य आवेदन करने वाले बच्चों की लिस्ट वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर जारी करनी होगी।

1 फरवरी 2021 तक लकी ड्रा आयोजित कर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करनी होगी।

12 फरवरी 2021 तक दाखिला पाने वाले स्टूडेंट््स की फीस जमा करनी होगी।

शहर के प्रमुख स्कूलों में सीटों का ब्योरा

स्कूल का नाम   -  क्लास     - सीटें     उम्र

सेंट जोन 26    -  यूकेजी-     160  - पांच साल

कार्मल कॉन्वेंट 9- केजी-120 - चार साल

सेक्रेड हार्ट 26-केजी -200- चार साल

सेंट ऐंस 32-केजी-200-चार साल

भवन विद्यालय 33- नर्सरी -100- तीन प्लस

विवेक हाई स्कूल-नर्सरी-100- 3 प्लस

स्ट्रॉबेरी फिल्ड 26-केजी- 100- पांच साल

रेयान इंटरनेशनल-प्री नर्सरी-120- 3 प्लस

गुरुकुल मनीमाजरा-प्री नर्सरी-60- 3 प्लस  

chat bot
आपका साथी