पीयू सीनेट चुनाव का पहला रिजल्ट घोषित, डा. नीरू मलिक की रिकार्ड 66 मतों से जीत

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव का पहला रिजल्ट वीरवार को घोषित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:35 PM (IST)
पीयू सीनेट चुनाव का पहला रिजल्ट घोषित, डा. नीरू मलिक की रिकार्ड 66 मतों से जीत
पीयू सीनेट चुनाव का पहला रिजल्ट घोषित, डा. नीरू मलिक की रिकार्ड 66 मतों से जीत

डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव का पहला रिजल्ट वीरवार को घोषित कर दिया गया। टेक्निकल एंड प्रोफेशनल कॉलेज स्टॉफ चुनाव क्षेत्र की तीन सीटों के लिए हुई मतगणना में देव समाज कॉलेज फॉर एजुकेशन सेक्टर-36 की एसोसिएट प्रोफेसर डा. नीरू मलिक ने 216 वोटों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। मालवा सेंट्रल कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन लुधियाना के डा. गुरमीत सिंह 150 वोटों के साथ दूसरे और सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच हॉस्पिटल में नेत्र विशेषज्ञ डा. सुरेश कुमार 138 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। डा. नीरू मलिक और डा. गुरमीत सिंह लगातार दूसरी बार सीनेट में पहुंचेंगे। टेक्निकल एंड प्रोफेशनल स्टॉफ चुनाव क्षेत्र के लिए हुए चुनाव में चौथे उम्मीदवार डा. विपुल नारंग सिर्फ एक वोट से हार गए। विपुल को तीन राउंड की काउंटिग के बाद 137 वोट मिले, जबकि तीसरे स्थान पर रहे डा. सुरेश कुमार को 138 वोट मिले हैं। पीयू में रिजल्ट घोषित होते ही विजेताओं को बधाई का दौर शुरू हो गया। चुनाव में जीत हासिल करने वाले डा. नीरू मलिक ने कहा कि वह सभी वोटर का धन्यवाद करती है, जिन्होंने उनपर दूसरी बार फिर से भरोसा जताया है। डा. गुरमीत सिंह ने कहा कि दूसरी बार सीनेट में लाने के लिए सभी वोटर का शुक्रिया भविष्य में भी वह टीचर्स, स्टूडेंट्स और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को उठाते रहेंगे। जीएमसीएच-32 के सीनियर प्रोफेसर डा. सुरेश कुमार ने कहा कि पीयू सीनेट सदस्य चुनने के लिए शुक्रिया अदा किया। प्रिसिपल का रिजल्ट आज हाई कोर्ट में रखा जाएगा

टेक्निकल एंड प्रोफेशनल कॉलेज प्रिसिपल चुनाव क्षेत्र के लिए तीन अगस्त को हुए मतदान का रिजल्ट वीरवार को घोषित नहीं किया गया। एक प्रिसिपल की वोट को लेकर मामला हाईकोर्ट में लंबित है। पीयू प्रशासन शुक्रवार को प्रिसिपल चुनाव क्षेत्र की दो सीटों के लिए हुए मतदान का रिजल्ट हाई कोर्ट में रखा जाएगा। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा। सीनेट चुनाव में अगले मुकाबले होंगे रोमांचक

एक साल के अंतराल के बाद आखिर पीयू सीनेट चुनाव की शुरुआत हो गई है। वीरवार को सीनेट चुनाव के पहले चरण के रिजल्ट के बाद अब मुकाबला रोमांचक होने वाला है। अगले चरण में 10 अगस्त को पीयू प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की चार सीटों के लिए कड़ी टक्कर होगी। इन सीटों के लिए 13 उम्मीदवार दिन-रात वोटर को लुभाने में जुटे हैं। 18 अगस्त को आ‌र्ट्स कॉलेज हेड्स (आठ पद) प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (आठ पद) के लिए मतदान होगा। सीनेट चुनाव का असल मुकाबला इस बार ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र की 15 सीटों (18 अगस्त) और फैकल्टी की छह सीटों के लिए 23 अगस्त को होने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा। पीयू ने रिजल्ट घोषित किया

पंजाब यूनिवर्सिटी ने वीरवार को दिसंबर 2020 और मई 2021 में आयोजित विभिन्न कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पीयू प्रवक्ता के अनुसार एमकॉम (बिजनेस इकोनॉमिक्स) प्रथम सेमेस्टर, एमकॉम तीसरे सेमेस्टर, बीए-एलएलबी (पांच वर्षीय) 10वें सेमेस्टर और बीकॉम एलएलबी (पांच वर्षीय) दसवें सेमेस्टर का रिजल्ट पीयू और विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी