Curfew हटते ही हादसे में गई पहली जान, टाटा मैजिक ने साइकिल सवार बच्चे को कुचला

बच्चे के पिता गुलशन ने बताया कि वह ऑटो चलाते हैं। उनका पांच वर्षीय बेटा तनवीर शाम के समय घर के बाहर साइकिल चला रहा था।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 12:04 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 12:04 PM (IST)
Curfew हटते ही हादसे में गई पहली जान, टाटा मैजिक ने साइकिल सवार बच्चे को कुचला
Curfew हटते ही हादसे में गई पहली जान, टाटा मैजिक ने साइकिल सवार बच्चे को कुचला

चंडीगढ़, जेएनएन। कर्फ्यू हटने के बाद सड़क हादसे में पहली मौत हो हुई है। मलोया में टाटा मैजिक ने घर के बाहर साइकिल चला रहे बच्चे को कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपित अपनी गाड़ी में ही घायल बच्चे को पीजीआइ लेकर गया। इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। मलोया थाना पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपित चालक लविश को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया।

बच्चे के पिता गुलशन ने बताया कि वह ऑटो चलाते हैं। उनका पांच वर्षीय बेटा तनवीर शाम के समय घर के बाहर साइकिल चला रहा था। टाटा मैजिक ने पीछे से उसे कुचल दिया। हादसे में लहुलूहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। मृतक दो भाइयों में छोटा था।

ऑनलाइन एजुकेशन ग्रुप में डाला अश्लील मैसेज, मामला दर्ज

कालका शहर के एक सरकारी स्कूल की ¨प्रसिपल की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ वाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज डालने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि स्कूल के वाट्सएप ग्रुप में किसी ने अश्लील मैसेज डालने की शिकायत स्कूल प्रिंसिपल ने दी थी। ग्रुप में यह मैसेज कैसे और किसने डाला इसकी पुलिस जांच कर रही है। प्रिंसिपल ने बताया कि लॉकडाउन में स्कूली बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अलग-अलग कक्षाओं के ग्रुप बनाए गए हैं। नौवीं कक्षा के लिए बनाए गए ग्रुप में रात करीब दस बजे किसी ने अश्लील तस्वीरें डाल दी थी। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई है और जांच के लिए मोबाइल भी पुलिस के पास जमा करवा दिया गया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी