फेज-7 में लगी आग, लाखों का सामान राख

जागरण संवाददाता, मोहाली : मटौर थाने के ठीक सामने फेज-7 की चहल-पहल वाली मेन मार्केट में शोरू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 10:41 PM (IST)
फेज-7 में लगी आग, लाखों का सामान राख
फेज-7 में लगी आग, लाखों का सामान राख

जागरण संवाददाता, मोहाली : मटौर थाने के ठीक सामने फेज-7 की चहल-पहल वाली मेन मार्केट में शोरूम नंबर एससीएफ-89 में वीरवार शाम 5 बजे आग लग गई। यह आग अर्बन कल्चर लेडीज सूट की दुकान के बेसमेंट में लगी। जिसमें एससीएफ -91 कबीर इलेक्ट्रॉनिक व अग्रवाल क्रॉकरी का सामान पड़ा था। गनीमत यह रही कि इस शोरूम का ग्राउंड फ्लोर खाली था, जबकि पहली व दूसरी मंजिल पर लेडीज सूट व इमीग्रेशन कंपनी है। इस आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया वहीं, समय रहते फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने तीन घटे में आग पर काबू पाया गया। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी और बेसमेंट में इलेक्ट्रॉनिक का सामान पड़ा होने के चलते आग ने भयानक रूप ले लिया। सूचना मिलते ही मटौर थाने के एसएचओ राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे। तोड़नी पड़ी शोरूम की पिछली दीवार

आग से बेसमेंट में धुआ भर गया और आग की लपटें चारों तरफ होने के चलते बेसमेंट जाना मुश्किल हो गया। कर्मचारियों ने बेसमेंट में आग बुझाने के लिए और धुआं बाहर निकालने के लिए शोरूम की पिछली साइड दीवार को तोड़ा और वहा से पानी की बौछारें अंदर फेंकी गई। बेसमेंट से आई धमाकों की आवाजें

जैसे ही बेसमेंट में आग लगनी शुरू हुई, तो अंदर पूरा धुआं भर गया, जिसका किसी को पता नहीं चला, जब बेसमेंट में पड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान को आग लगी तो उसमें से धमाकों जैसी आवाजें आई तो लोगों को पता चला कि आग लगी हुई है। आग लगने से बेसमेंट में पड़ा सारा क्रॉकरी का सामान व इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। दूसरी मंजिल पर फंसे लोग

जिस शोरुम में आग लगी, उस शोरूम का ग्राउंड फ्लोर बिल्कुल खाली था। जबकि पहली मंजिल पर अर्बन कल्चर नाम से लेडीज सूट व अन्य कपड़ों की दुकान, जबकि दूसरी मंजिल पर इमिग्रेशन कंपनी चल रही है। धुएं के कारण पहली व दूसरी मंजिल पर फंसे लोगों को शोरूम की पिछली साइड ने नीचे उतारा गया। कुछ महीने पहले ही कोर्ट के नोटिस पर खाली हुआ था शोरूम

शोरूम के मालिक सुरजीत सिंह ने बताया कि यह शोरूम उन्होंने पहले किसी को किराये पर दिया था। जिसने इस पर कब्जा कर लिया था और तीन महीने पहले ही कोर्ट के ऑर्डरों के बाद खाली हुआ था। इसलिए इस शोरूम की बेसमेंट गोदाम के तौर पर पड़ोसी दुकानदारों ने ले ली थी। जबकि ग्राउंड फ्लौर खाली था। पार्किग समस्या के चलते फायर ब्रिगेड को लगा समय

फेज-7 की मार्केट में अकसर पार्किग की समस्या रहती है। वहीं, लोगों द्वारा गलत ढंग से पार्क किए गए वाहनों के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग वाले शोरूम तक पहुंचने में आधा घटा लग गया। मटौर पुलिस द्वारा गलत खड़े वाहनों को एक तरफ करवाकर रास्ता बनाया गया।

chat bot
आपका साथी