कोरोना संक्रमण के डर से कम होने लगी हवाई यात्रियों की संख्या

लॉकडाउन-4 में सरकार ने राहत देते हुए घेरलू फ्लाइट्स का संचालन 24 मई से शुरू कर दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 09:34 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के डर से कम होने लगी हवाई यात्रियों की संख्या
कोरोना संक्रमण के डर से कम होने लगी हवाई यात्रियों की संख्या

विकास शर्मा, चंडीगढ़ : लॉकडाउन-4 में सरकार ने राहत देते हुए घेरलू फ्लाइट्स का संचालन 24 मई से शुरू कर दिया था। पहले एक दो दिन यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ, लेकिन धीरे-धीरे अब यात्रियों की संख्या में कमी हो रही है। यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से विमानन कंपनियां एयरपोर्ट से नई फ्लाइट्स शुरू करने का परहेज कर रही हैं। कोरोना संकटकाल से पहले जहां एयरपोर्ट से 32 फ्लाइट्स शेड्यूल था, वहीं अब कुल 13 फ्लाइट्स का शेड्यूल रह गया है। इसमें भी रोजाना दो-तीन फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं। कोरोना संकटकाल से पहले एयरपोर्ट से रोजाना 15 से 20 हजार यात्रियों की आवाजाही थी, वहीं बुधवार को मात्र 1194 लोगों ने सफर किया। तीन दिन में सिर्फ 44 फ्लाइट्स का संचालन, 14 कैंसिल

पिछले तीन दिनों की बात करें सोमवार को 16 फ्लाइट्स का संचालन हुआ, जबकि चार फ्लाइट्स कैंसिल रही। इन फ्लाइट्स में 624 यात्री अन्य शहरों से चंडीगढ़ आए, जबकि 555 यात्रियों ने चंडीगढ़ से अन्य शहरों के लिए फ्लाइट ली। मंगलवार को 12 फ्लाइट का संचालन हुआ, जबकि आठ फ्लाइट कैंसिल रही। गोएयर की अहमदाबाद-चंडीगढ़-श्रीनगर और टाटा विस्तारा की फ्लाइट रद रही। मंगलवार को कुल 1030 यात्रियों ने सफर किया। वहीं बुधवार को कुल 16 फ्लाइट्स का संचालन किया, दो फ्लाइट्स कैंसिल रही। कुल 1194 यात्रियों ने सफर किया। बुधवार को धर्मशाला जाने वाली फ्लाइट में कुल छह यात्री थे। कोरोना संकटकाल से पहले लगातार बढ़ रही थी यात्रियों की संख्या

कोरोना संकटकाल से पहले एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। जिन एयरपोर्ट पर तेजी से यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है उनमें चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थान अग्रणी है। एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले यात्रियों में हर साल डेढ़ लाख से ज्यादा यात्री संख्या में इजाफा हो रहा है। साल 2003 में जहां चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री की संख्या तीन लाख के करीब थी, वहीं साल 2015-16 में यात्री संख्या 16 लाख के करीब हो गई। साल 2018 में यह संख्या 20 लाख के करीब है। हालांकि साल 2019 में रनवे निर्माण के चलते ज्यादातर समय एयरपोर्ट बंद रहा बावजूद इसके सामान्य दिनों में हर महीने यात्रियों की संख्या डेढ़ से दो लाख के बीच रही। साल 2019 में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 23,50,459 यात्रियों ने सफर किया था।

chat bot
आपका साथी