पहली बार पीयू में लॉ में दाखिले के लिए नहीं होंगे एंट्रेंस टेस्ट

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए किया फैसला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:42 PM (IST)
पहली बार पीयू में लॉ में दाखिले के लिए नहीं होंगे एंट्रेंस टेस्ट
पहली बार पीयू में लॉ में दाखिले के लिए नहीं होंगे एंट्रेंस टेस्ट

वैभव शर्मा, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेज के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। लेकिन पहली बार पंजाब यूनिवर्सिटी में लॉ में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित नहीं होंगे। कोविड-19 के बढ़ते केस को देखते हुए पीयू अथॉरिटी ने यह फैसला लिया है। लॉ में दाखिले के लिए हर वर्ष स्टूडेंट्स एंट्रेंस टेस्ट देते थे, लेकिन इस वर्ष एंट्रेंस टेस्ट न होने से उम्मीद लगाई जा रही है कि बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स लॉ में दाखिले के लिए आवेदन करेंगे। ज्यादातर स्टूडेंट्स एंट्रेंस टेस्ट में विफल होने की वजह से लॉ कोर्सेज में दाखिला नहीं ले पाते थे। पीयू प्रशासन ने बीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी ऑनर्स (फाइव ईयर) इंटेग्रेटेड कोर्स के एंट्रेंस टेस्ट आयोजित न करने का फैसला लिया है। बीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी में 180+4 सीटें

यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआइएलएस) विभाग में फाइव ईयर लॉ करवाई जाती है। वहीं, पीयू के लॉ विभाग में थ्री ईयर लॉ की डिग्री होती है। यूआइएलएस विभाग में बीए एलएलबी और बी कॉम एलएलबी दोनों की 180+4 सीटें हैं। दोनों कोर्सेज में 180 सीटों के अलावा चार सीट स्पेशल सिगल गर्ल चाइल्ड के लिए हैं। फाइव ईयर लॉ के लिए 12वीं में होने चाहिए 50 फीसद अंक

जो स्टूडेंट्स लॉ में दाखिला लेने की सोच रहे हैं, उनके 12वीं बोर्ड परीक्षा में 50 फीसद अंक होने चाहिए। दाखिले का फैसला मेरिट के आधार पर होगा। वहीं, लॉ थ्री ईयर के लिए ग्रेजुएशन में करीब 45 फीसद अंक लाने वाला अप्लाई कर सकता है। इस कोर्स में भी दाखिले का अंतिम फैसला मेरिट के आधार पर ही होगा। यह रहेगा दाखिले का शेड्यूल

-17 अगस्त तक स्टूडेंट्स को अपनी बैंक चालान के लिए सभी जानकारी वेबसाइट पर जमा करवानी होंगी

-22 अगस्त को 11:59 तक वेबसाइट पर शेष जानकारी के साथ फोटोग्राफ, हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि

-25 अगस्त तक ॥ह्लह्लश्च//ह्वद्दद्यड्ड2.श्चह्वष्द्धस्त्र.ड्डष्.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म की उपलब्धता की अंतिम तारीख

-10 सितम्बर ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरने की अंतिम तिथि

-22 सितंबर को शाम के समय वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट अपलोड की जाएगी

-23 और 24 सितम्बर को भरी गई जानकारी के आधार पर जारी हुई मेरिट लिस्ट पर ऑब्जेक्शन लगा सकते हैं

-29 सितंबर शाम को वेबसाइट पर अंतिम मेरिट और सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी, पहली ऑनलाइन काउंसलिग आयोजित होगी

काउंसलिग की तारीख: यूआइएलएस (सभी श्रेणियां), पीयूआरसी लुधियाना (सभी श्रेणियां), पीयूएसएसजीआरसी होशियारपुर (सभी श्रेणियां) के लिए शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी