पंजाब के लोगों को फिर बिजली का झटका, दरें में वृद्धि अौर आगे भी बढ़ सकती हैं

पंजाब में बिजली उपभोक्‍ताअों को एक बार फिर झटका लगा है। बिजली रेगुलेटरी कमीशन ने बिजली दरों में वृद्धि कर दी है अौर आगे भी ये दरें बढ़ाई जा सकती हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 20 Apr 2018 11:50 AM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 09:01 PM (IST)
पंजाब के लोगों को फिर बिजली का झटका, दरें में वृद्धि अौर आगे भी बढ़ सकती हैं
पंजाब के लोगों को फिर बिजली का झटका, दरें में वृद्धि अौर आगे भी बढ़ सकती हैं

चंडीगढ़, [इन्द्रप्रीत सिंह]। पंजाब के लोगों को एक बार फिर बिजली का झटका लगा है। राज्‍य में बिजली की दरें फिर बढ़ा दी गई हैं। घरेलू सेक्टर की जहां 10 पैसे से 14 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई गई हैं वहीं, कमर्शियल सेक्टर की दरें 2 पैसे से 43 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से महंगी की गई हैं। अभी उपभोक्ताओं को एक झटका कुछ दिनों में और भी लगने वाला है, जब राज्य सरकार बिजली पर लगी हुई ड्यूटी को बढ़ाने की घोषणा करेगी।

बता दें कि हाल में ही हुए पंजाब विधानसभा के बजट सेशन में सरकार ने बिजली ड्यूटी की दरों को पांच फीसद तक बढ़ाने संबंधी बिल पास करवाया था। इन दिनों वित्त विभाग जीरो से पांच फीसद के बीच कितना बोझ उपभोक्ताओं पर डाला जाए, इसका आकलन कर रहा है।

वित्तमंत्री मनप्रीत बादल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि खर्च और आमदनी को कम करने के लिए 1500 करोड़ रुपये के नए टैक्स लगाने की जरूरत होगी। यदि सरकार एक फीसद बिजली ड्यूटी बढ़ाती है तो लोगों पर 80 करोड़ के लगभग बोझ पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: सिख जत्‍थे के संग गई महिला के पाक में निकाह पर बढ़ा विवाद, ISI के हत्थे चढ़ने की आशंका

बिजली रेगुलेटरी कमीशन ने बिना मीडिया को बताए वीरवार को चुपचाप नई दरें जारी कर दीं। जहां घरेलू उपभोक्ताओं पर 2.17 फीसद तक बिजली की दरें बढ़ाई गई हैं वहीं, छोटी और मध्यम दर्जे की इंडस्ट्री को राहत भी दी गई है। रेगुलेटरी कमीशन ने पावरकॉम द्वारा सरेंडर की गई 20517 मिलियन यूनिट की खपत को बढ़ाने के लिए छोटी और मध्यम दर्जे की इंडस्ट्री को राहत दी है।

मैरिज पैलेसों को भी राहत

रात में दस बजे से सुबह छह बजे तक खपत करने वाली इंडस्ट्री को फिक्स चार्जेेस में 50 फीसद और 4.28 रुपये प्रति यूनिट दिया जाएगा। उन्हें रात में 1.25 रुपये प्रति यूनिट की राहत पहले की तरह जारी रहेगी। मैरिज पैलेसों को अपना लोड सिस्टम पावरकॉम के सिस्टम में लाने के लिए भी राहत का ऐलान किया गया है। टेंपरेरी सप्लाई की दरों में भी कमी गई है।

चार्जिंग स्टेशन को 5 रुपये प्रति यूनिट

बिजली रेगुलेटरी कमीशन ने पर्यावरण को सुधारने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को भी राहत दी है। उनके लिए चार्जिंग स्टेशनों को पांच रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेगी।

वालंटियर डिस्क्लोजर योजना छह महीने बढ़ाई

पिछले साल से फिक्स चार्जेज के पैसे अलग से लेने के कारण उपभोक्ताओं ने अपना लोड कम करने के आवेदन किए हुए हैं। कमीशन ने वालंटियर डिस्क्लोजर योजना के तहत अपना लोड कम करवाने की अवधि को छह महीने बढ़ा दिया है।

-----

यह भी पढ़ें: हो जाएं सावधान: 10 दिन की छुट्टी पर जाएंगे किसान, शहरों में नहीं रखेंगे कदम

ये होंगी नई दरें-

घरेलू सेक्टर

यूनिट            पहले          अब

100            4.81          4.91

100 से 300   6.38         6.51

300से 500    6.98        7.12

500 से ऊपर  7.19        7.33

-------

कमर्शियल

100            6.84        6.86

100 से 500   7.09         7.12

500 से ऊपर  7.19        7.33

ये दरें 50 वाट तक के लिए हैं। 80 किलोवाट तक दरें 7.24 रुपये प्रति यूनिट, 110 किलोवाट वालों के लिए 6.27 रुपये प्रति यूनिट पर फिक्स कर दी हैं। इसी प्रकार इंडस्ट्री की दरें भी किलोवाट के हिसाब से 5.29 रुपये प्रति यूनिट से 6.10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से कर दिए गए हैं। यानी इनमें भी 12 से 14 पैसे की प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। फर्नेंस इकाइयों को भी 12 से 14 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।

chat bot
आपका साथी