दशहरा और एथलेटिक ग्राउड की नीलामी, जानें गमाडा को कितने करोड़ की हुई कमाई

दशहरा ग्राउंड में अगले साल रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण केपुतले नहीं जल सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 12:11 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 01:14 PM (IST)
दशहरा और एथलेटिक ग्राउड की नीलामी, जानें गमाडा को कितने करोड़ की हुई कमाई
दशहरा और एथलेटिक ग्राउड की नीलामी, जानें गमाडा को कितने करोड़ की हुई कमाई

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : मोहाली के फेज-8 दशहरा ग्राउड में अगले साल रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतले नहीं जल सकेंगे। दशहरा कमेटी को इसके लिए नई साइट खोजनी पडे़गी। ग्रेटर मोहाली एरिया डवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की 15 दिन चली ई-आक्शन में इस बार दशहरा ग्राउड साइट व एथलेटिक ग्राउड नीलाम हो गई है। अगर, इस पर कंपनियों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया तो अगले साल दशहरा के लिए नई साइट देखनी होगी। ध्यान रहे कि इससे पहले मोहाली में रैली ग्राउड के लिए साइट की खोज की जा रही है। उधर, गमाडा ने इस ई-ऑक्शन से 716 करोड़ रुपये कमाए गए हैं।

गमाडा अधिकारियों का कहना है कि नए साल से पहले एक ओर बोली हो सकती है। हालाकि इस नीलामी से प्रॉपर्टी उठने की उम्मीद जगी है। गमाडा ने सेक्टर-62 स्थित 6.69 एकड़ व 5.1 एकड़ की दो मिक्सड लैंड यूज साइटों को नीलाम करके क्रमवार 219.71 करोड़ व 203.36 करोड़ रुपये हासिल किए। सेक्टर-66 में 3.66 एकड़ की मिक्सड लैंड यूज साइट 101.42 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। वहीं सेक्टर-67 में दो एकड़ की कमर्शियल साइट 81 करोड़ रुपये में बिकी। फेज-2 औद्योगिक क्षेत्र स्थित औद्योगिक प्लाट 15.75 करोड़ में बेचा गया। उधर, सेक्टर 88 में स्कूल साइट 31.70 करोड़ व आइटी सिटी में अस्पताल साइट 15.82 करोड़ रुपये में बिकी। आइटी सिटी में 1.26 एकड़ के दो औद्योगिक प्लाटों के लिए क्रमवार 8.64 व 8.34 करोड़ रुपये हासिल हुए। इसके अलावा एक एकड़ का औद्योगिक प्लाट 6.65 करोड़ व 0.52 एकड़ का प्लाट 3.88 करोड़ रुपये में बिका। गमाडा की ओर से सेक्टर-64 में एक रिहायशी प्लाट व मोहाली के अलग अलग सेक्टरों में तीन एससीओ व 6 बूथ की भी नीलामी की गई। गमाडा की ओर से दिवाली से पहले बंपर कमाई की गई है।

chat bot
आपका साथी