डीपी आजाद क्रिकेट टूर्नामेंटः अक्ष राणा की शतकीय पारी की बदौलत CCA चंडीगढ़ ने मोहाली को 92 रनों से हराया

मोहाली के डेराबस्सी में आयोजित डीपी आजाद क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंचूरी क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ (सीसीए) ने कलसी क्रिकेट अकादमी मोहाली को 92 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। सीसीए के खिलाड़ी अक्ष राणा ने 97 गेंदों में 119 रन की शानदार पारी खेली।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 10:43 AM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 10:43 AM (IST)
डीपी आजाद क्रिकेट टूर्नामेंटः अक्ष राणा की शतकीय पारी की बदौलत CCA चंडीगढ़ ने मोहाली को 92 रनों से हराया
टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में सेंचूरी क्रिकेट अकादमी की जीत में अक्ष राणा की शतकीय पारी अहम रही।

चंडीगढ़, [विकास शर्मा]। डेराबस्सी स्थित आइवीसीए क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित अंडर -17 पहले द्रोणाचार्य अवार्डी डीपी आजाद क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंचूरी क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ (सीसीए) ने कलसी क्रिकेट अकादमी मोहाली को 92 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। टूर्नामेंट के इस लीग मुकाबले में सेंचूरी क्रिकेट अकादमी की जीत में अक्ष राणा की शतकीय पारी अहम रही। अक्ष राणा ने 97 गेंदों में 119 रन बनाए। उन्हें इस पारी के लिए मैन आफ द मैच दिया गया।

इससे पहले सेंचूरी क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान के इस फैसले को टीम के बल्लेबाजों ने सही साबित किया। सीसीए टीम ने 35 ओवर्स में चार विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। टीम की तरफ से अक्ष राणा ने 119 रनों की पारी खेली। आर्यन बंसल ने 43 रन, सार्थक कमल ने 39 रन बनाए। सिद्दक, प्रियांशु और कबीर कलसी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कलसी क्रिकेट अकादमी मोहाली की टीम 35 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर मात्र 140 रन बना सकी। टीम की तरफ से ऋतिक वर्मा ने 36 रन, नमन वर्मा ने 23 रन, कबीर कलसी ने 21 रन, परमीश कुमार ने 23 रन और विजेंद्र ने 20 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। पराजित टीम की तरफ से शिवदीप सिंह ने 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, मनहर बावा ने 23 रन देकर दो विकेट और अक्षन ने 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी