खाद्य सामग्री या दवा मंगवानी है तो COVA App करें Download, भुगतान डिलीवरी पहुंचने के बाद

सरकार ने जरूरी सामान की डिलीवरी सुगम बनाने के लिए COVA App लांच किया है। इस एप से आप राशन व दवा मंगवा सकते हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 08:55 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 08:55 AM (IST)
खाद्य सामग्री या दवा मंगवानी है तो COVA App करें Download, भुगतान डिलीवरी पहुंचने के बाद
खाद्य सामग्री या दवा मंगवानी है तो COVA App करें Download, भुगतान डिलीवरी पहुंचने के बाद

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब के नागरिक अब कोविड-19  (COVID-19) महामारी के कारण पैदा हुई संकट की स्थिति के दौरान ज़रूरी चीजें और खाद्य सामग्री मंगवाने के लिए सरकार की विशिष्ट कोवा एप (COVA App) का प्रयोग कर सकते हैं। सरकार ने ऐसी ज़रूरी वस्तुओं की उपलब्धता को यकीनी बनाने के लिए कोवा एप का विस्तार किया है जिससे इन चीजों की लोगों तक और ज्य़ादा प्रभावशाली ढंग से पहुँच बनाई जा सके। इन दिनों लोगों की शिकायतें थीं कि डिलीवरी संपर्क नंबर अनुपलब्ध, व्यस्त या अवैध पाए जा रहे हैं। विक्रेताओं को बड़ी संख्या में आने वाले ऑर्डरों को पूरा करना और सही पतों पर डिलीवरी करना मुश्किल हो रहा था।

इस प्रयास के अंतर्गत Google Play store और IOS App store पर उपलब्ध सरकार द्वारा नोटीफाई किए स्थानीय दुकानदार किराना और ज़रूरी सामान की सप्लाई की सुविधा प्रदान करेंगे। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव विनी महाजन के अनुसार एप में इस सुविधा को यूनेगेज सर्विसिज़ प्राईवेट लिमिटड के सहयोग से लाया गया है, जो कि इस पहलकदमी में सरकार की टीम के साथ सक्रिय है।

Lockdown के दौरान इस प्रयास का उद्देश्य न केवल लोगों तक ज़रूरी सेवाओं और ज़रूरी वस्तुओं की आसान पहुंच बनाने में सहायता करना है, बल्कि दुकानदारों को लोगों के घरों में ऐसी चीजों की निर्बाध सप्लाई करने में समर्थ बनाना भी है। इस मॉड्यूल के द्वारा दुकानदार स्वयं को सप्लायर के तौर पर रजिस्टर करने और चीजों की डिलीवरी करने के लिए अपने अधिकारियों को पास की सुविधा के लिए सूचीबद्ध करने के योग्य हो सकेंगे। यह जि़ला प्रशासन को विक्रेता की स्वीकृत/अस्वीकार करने का अधिकार प्रदान कराएगा, और नागरिक द्वारा अधिक कीमत वसूलने या मिलावटख़ोरी जैसी शिकायत से निपटने के लिए जि़ला प्रशासन एक निगरानी प्राधिकारी के तौर पर भी काम करेगा।

नागरिक को सिर्फ अपनी जगह का चयन करना होगा और कोवा एप अपनेआप ही पास के विक्रेताओं की सूची दिखा देगा। व्यक्ति स्वयं ही एप पर ऑर्डर बुक कर सकता है और चीजों की डिलीवरी के बाद भुगतान कर सकता है। एप में यह एक अतिरिक्त विशेषता है जो नागरिकों को प्रामाणिक जानकारी पहुंचाने, रिपोर्ट एकत्रित करने, डॉक्टरों से सलाह लेने संबंधी हल मुहैया करवा रही है।

गौरतलब है कि इंटरैक्टिव सिटिजन मोबाइल एप्लीकेशन को पंजाब सरकार ने अपनी नवीन डिजिटल पंजाब टीम के द्वारा लांच किया था। विनी महाजन ने कहा कि प्रशासन सुधार एवं सार्वजनिक शिकायत विभाग को उपयोगकर्ताओं द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और उम्मीद है कि इस एप की विशेषता और नागरिकों के तजुर्बों से इसमें और सुधार होगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी