आवारा कुत्तों के लिए मोहाली में बनेगा डॉग पौंड

पहल - पूडा ने जमीन मुहैया कराने पर जताई सहमति, दो एकड़ क्षेत्रफल में होगा निर्माण - सीएम की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 06:39 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 06:39 PM (IST)
आवारा कुत्तों के लिए मोहाली में बनेगा डॉग पौंड
आवारा कुत्तों के लिए मोहाली में बनेगा डॉग पौंड

पहल

- पूडा ने जमीन मुहैया कराने पर जताई सहमति, दो एकड़ क्षेत्रफल में होगा निर्माण

- सीएम की मंजूरी मिलते ही पूडा की ओर से नगर निगम को दे दिया जाएगा जमीन का पजेशन

जासं, मोहाली : सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही आवारा कुत्तों के लिए मोहाली में डॉग पौंड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पंजाब अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पूडा) ने मोहाली शहर में इसके लिए जमीन मुहैया कराने पर सहमति जता दी है। मामले में अब अंतिम मुहर सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से लगाई जानी है। सरकार से हरी झडी मिलने के साथ ही डॉग पाउंड निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही पूडा की ओर से जमीन का पजेशन नगर निगम को दे दिया जाएगा। पूडा के मुख्य प्रशासक संदीप हंस ने कहा कि जमीन देने के लिए मुख्यमंत्री की सहमति का इंतजार है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। निगम को डॉग पौंड के निर्माण के लिए करीब दो एकड़ जमीन दी जाएगी।

कुत्तों की समस्या गंभीर

मोहाली शहर में कुत्तों की समस्या विकराल है। वर्ष 2017 में कुत्तों के काटने के 2000 से ज्यादा मामले सामने आए थे। इस साल भी यह ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालाकि शहर में कुत्तों की संख्या पर काबू पाने के लिए उनकी नसबंदी तक के उपाय किए जा चुके हैं, बावजूद इसके कुत्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मोहाली में इस समय कितने आवारा कुत्तें हैं, इसका कोई भी आकड़ा मोहाली नगर निगम के पास नहीं है। लेकिन निगम की ओर से लंबे समय से डॉग पौंड बनाने के लिए जगह मुहैया कराने की माग की जा रही है। डॉग क्लीनिक बनाने पर भी विचार

पूडा की ओर से जो जगह निगम को डॉग पौंड बनाने के लिए दी जाएगी, वहा पर डॉग क्लीनिक बनाने की भी योजना है। निगम का कहना है कि इस क्लीनिक में घरेलू कुत्तों की बीमारियों का इलाज करवाने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए भी पूरी व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी