मोहाली में भी पहले तीन स्थानों पर बेटिया

मोहाली में पहले तीन स्थानों पर बेटियों का कब्जा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 11:06 PM (IST)
मोहाली में भी पहले तीन स्थानों पर बेटिया
मोहाली में भी पहले तीन स्थानों पर बेटिया

जागरण संवाददाता, मोहाली : सीबीएसइ ने सोमवार को को दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। जिला मोहाली में पहले तीन स्थानों पर बेटियों का कब्जा रहा। वहीं, दूसरे स्थान पर स्टूडेंट्स में टाई रहा। कुराली के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा आशिमा ने 98.8 फीसद अंक लेकर जिले में पहला स्थान हासिल किया। वहीं, दूसरे स्थान पर मानव मंगल स्कूल की श्रेया 98.4, दून इंटरनेशनल स्कूल की प्रियंका सिसोदिया 98.4 फीसद रही। तीसरे स्थान पर दीक्षांत पब्लिक स्कूल जीरकपुर की नव्या और महकदीप कौर रही हैं, जिनके 98.2 फीसद अंक आए हैं। वहीं, इसी स्कूल की अर्शनूर कौर ने 97.4, शुभम सिंह ने 95.6, शुभागी ने 96 फीसद अंक हासिल किए। स्कूल के 18 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 90 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किए। गुरु नानक फाउंडेशन पब्लिक स्कूल सेक्टर-92 के जगदीप सिंह ने 96.6, वहीं उसकी जुड़वा बहन जसप्रीत कौर ने 96.2, किरणबीर सिंह ने 96 फीसद अंक हासिल किए। स्कूल का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। ज्ञान ज्योति ग्लोबल स्कूल, सेंट सोल्जर इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी सेक्टर फेज-10 सहित कई अन्य स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। स्कूलों के सैकड़ों स्टूडेंट्स ने 90 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किए। सेक्रेड सोल्स स्कूल अनन्या बर्मी आगे

सेक्रेड सोल्स स्कूल का दसवीं का सीबीएसई का नतीजा शानदार रहा। स्कूल की अनन्या बर्मी ने टॉप करते हुए 94.8 प्रतिशत नंबर हासिल किए। जबकि दलवीर सिंह ने दूसरी पोजिशन हासिल करते हुए 93.8 प्रतिशत अंक हासिल किए, वहीं, नवकिरन सिंह ने तीसरी पोजिशन लेते हुए 93 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल के कुल 50 छात्रों में से 8 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी