यूनिवर्सल टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट में दक्ष, आर्यन, राधा और इश्तिा ने किया शानदार प्रदर्शन

लड़कियों के अंडर -14 आयुवर्ग में राधा ने 11 मैच में से 10 मैच जीते। सरस्वती ने 11 मैच खेलते हुए नौ मैच जीते। सरस्वती प्रतियोगिता में उपविजेता रही। लड़कियों के अंडर -16 आयुवर्ग में इश्तिा ने सात में सात मैच जीतकर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 11:39 AM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 11:39 AM (IST)
यूनिवर्सल टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट में दक्ष, आर्यन, राधा और इश्तिा ने किया शानदार प्रदर्शन
अंडर-14 आयुवर्ग में दक्ष खोखर ने आठ मैच खेलते हुए सात मैच और आर्यन जौली ने छह मैच जीते।

चंडीगढ़, जेएनएन। जीरकपुर स्थित रूटस टेनिस एकेडमी में यूनिवर्सल टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट में लड़कों के अंडर-14 आयुवर्ग में दक्ष खोखर विजेता रहे। उन्होंने आठ मैच खेलते हुए सात मैच जीते। इसी आयुवर्ग में आर्यन जौली ने आठ मैच खेलते हुए छह मैच जीते और प्रतियोगिता में रनरअप रहे। लड़कों के अंडर -16 आयुवर्ग में अार्यन ठाकुर ने सात में सात मैच जीत कर खिताब हासिल किया, जबकि शैरीवीर ने सात में से छह मैच जीते।

लड़कियों के अंडर -14 आयुवर्ग में राधा ने 11 मैच खेलते हुए 10 मैच जीते। इसी कैटेगरी में सरस्वती ने 11 मैच खेलते हुए नौ मैच जीते। सरस्वती प्रतियोगिता में उपविजेता रही। लड़कियों के अंडर -16 आयुवर्ग में इश्तिा ने सात में सात मैच जीतकर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। इसी आयुवर्ग में सिया महाजन सात में से छह मैच जीतकर रनरअप रही। वहीं पुरुषों के 35 प्लस कैटेगरी में श्याम ने हर्ष गांधी को 4-0, 4-0 से हराया। इसी आयुवर्ग के अन्य मुकाबलों में गुलबीर ने रजनीश को 4-1,4-0 से, शशिभूषण ने चरण को 4-0,4-1 से, हरीश गांधी ने कुणाल को 3-4 (4), 4-3(2), 10-8 से और गौरव कुमार ने शमिंदर सिंह को 4-2, 3-4(3), 10-8 से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।

लड़कों के अंडर -18 आयुवर्ग में सार्थक गांधी ने अादित्य चौहान को 4-1, 4-2 से, शशांक सिंह ने दिव्यजोत को 4-2, 4-2 से, यश जिंदल ने ऋषि दहिया को 4-3(5), 0-4, 10-3 से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं लड़कियों की कैटेगरी में वंशिता मल्होत्रा, ज्योत्सना और अदिति सिंह ने प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी