काउंसिल मीटिग में 14.06 करोड़ का वार्षिक बजट पास

नगर काउंसिल में प्रधान कृष्णा देवी की अगुआई में वार्षिक बजट मीटिग का आयोजन किया गया। इसमें वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तावित 14.06 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 07:51 PM (IST)
काउंसिल मीटिग में 14.06 करोड़ का वार्षिक बजट पास
काउंसिल मीटिग में 14.06 करोड़ का वार्षिक बजट पास

संवाद सहयोगी, कुराली : नगर काउंसिल में प्रधान कृष्णा देवी की अगुआई में वार्षिक बजट मीटिग का आयोजन किया गया। इसमें वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तावित 14.06 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बजट पेश किए जाने के दौरान पार्षद शिव वर्मा ने काउंसिल के अकाउंटेंट केवल कृष्ण बुद्धिराजा से बजट में दर्शाए गए खर्च एवं आमदनी के विभिन्न आंकड़ों को स्पष्ट करने की अपील की। इस पर अकाउंटेंट केवल कृष्ण ने सभी के समक्ष बजट में दर्शाए गई वर्ष 2020-21 की काउंसिल की वार्षिक आमदनी एवं खर्च को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि काउंसिल के कुल 14.06 करोड़ के बजट में से 41 प्रतिशत कर्मचारियों का वेतन, कंसल्टेंसी खर्च 4.58 फीसद तथा 53.70 प्रतिशत शहर के विकास सहित कुल 1395.67 लाख रुपये खर्च का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इस बार के बजट में 25 लाख रुपये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बिजली के बिल के लिए शामिल किए गए हैं, जबकि पहले एसटीपी के बिल की अदायगी गमाडा द्वारा की जाती रही है। वार्षिक बजट में गोशाला एवं श्मशान भूमि के विकास के लिए 10-10 लाख रुपये का खर्च भी शामिल किया गया है, जबकि शहर में पेयजल सप्लाई के लिए ऑपरेट किए जा रहे ट्यूबवेल के 135 लाख के बिजली के बिल, स्ट्रीट लाइट बिल के लिए 60 लाख, वाटर सप्लाई की वार्षिक मेंटेनेंस के लिए 50 लाख को कमिटिड वार्षिक खर्चे में शामिल किया गया है। तीन महीने का जीएसटी पेंडिग

बजट पेश करने के दौरान अकाउंटेंट केवल कृष्ण बुद्धिराजा ने बताया कि कुराली नगर काउंसिल का पिछले तीन महीने का जीएसटी पेंडिग चल रहा है जिसकी कुल रकम लगभग डेढ़ करोड़ रुपये काउंसिल को मिलनी बाकी है। वर्ष 2020-21 के बजट में सात करोड़ रुपये जीएसटी को आमदनी के तौर पर शामिल किया गया है, जबकि एक्साइज ड्यूटी के रूप में काउंसिल को 2 करोड़ रुपये वार्षिक की आमदनी शामिल की गई है। इसी तरह बिल्डिग एप्लिकेशन फीस से एक करोड़, प्रॉपर्टी टैक्स से 60 लाख, म्युनिसिपल टैक्स से 75 लाख, एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी से 56 लाख रुपये वार्षिक आमदन काउंसिल को होगी। सर्वसम्मति से सालाना बजट को किया पास

मीटिग के दौरान पेश किए गए 14.06 करोड़ के वार्षिक बजट के कुछ पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद सभी पार्षदों ने 2020-21 के बजट को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बजट में शामिल किए गए खर्च एवं आमदनी के हर एक पहलू को तफ्सील से पेश करने के लिए पार्षदों द्वारा अकाउंटेंट केवल कृष्ण बुद्धिराजा की सराहना की गई। यह रहे मीटिग में उपस्थित

काउंसिल की बजट मीटिग के दौरान कुल 17 पार्षदों में से मात्र आठ पार्षद जिनमें प्रधान कृष्णा देवी, वाइस प्रधान दविदर ठाकुर, शिव वर्मा, कुलवंत कौर पाबला, लखवीर सिंह लक्की, विनीत कालिया, परमजीत पम्मी तथा लाडी मौजूद रहे। इस दौरान काउंसिल के एसओ रविदर शर्मा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी