एकजुटता की रोशनी से हार गया कोरोना

कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में कोई अकेला नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 12:40 AM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 06:09 AM (IST)
एकजुटता की रोशनी से हार गया कोरोना
एकजुटता की रोशनी से हार गया कोरोना

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में कोई अकेला नहीं है, सब एक दूसरे के साथ खड़े हैं। चंडीगढ़ वासियों ने जगमग दीप, मोमबत्ती जलाकर, फोन की टॉर्च से रोशनी कर इसका परिचय दे दिया। नौ बजने से कुछ मिनट पहले ही लोग घरों की बत्ती बुझाकर बालकनी में आ गए। पूरा शहर दिवाली की तरह रोशनी से रोशन हो गया। गली-गली, सेक्टर दर सेक्टर, कॉलोनी और गांव ऐसे लग रहे थे मानों रोशनी की चादर में लिपट गए हों। कुछ जगह लोगों ने देशभक्ति और धार्मिक गीतों को गाकर कोरोना से चल रही लड़ाई में एकजुटता का परिचय दिया। कुछ जगह दीप जलाकर रेजिडेंट्स ने तालियां भी बजाई। रेजिडेंट्स ने कहा कि देश का हर नागरिक एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ रहा है इसलिए कोरोना को भागना ही पड़ेगा। कोरोना के अंधेरे को उजियारे से मिटाने का उत्साह लोगों में दिखा। घर के सदस्यों ने फिजिकल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए बालकनी में खड़े होकर दीये, मोबाइल टॉर्च जलाई। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीये, मोमबत्ती, मोबाइल टॉर्च जलाकर एकजुट होने का संदेश देने का आह्वान किया था। उनके इस संदेश के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह एक अभियान बन गया। आटे नींबू के बनाए दिए

कोरोना वायरस की वजह से जितना लोग घरों में रहे हैं इससे पहले शायद ही कभी रहे होंगे। इस दौरान खूब इनोवेटिव आइडिया निकल कर सामने आ रहे हैं। रविवार को मार्केट बंद होने से मिट्टी के पके दिए उपलब्ध नहीं हुए तो लोगों ने आटे को गूथ कर दिए बनाए। कुछ लोग ने मिट्टी को गारा बनाकर उसे दिए की शेप देकर यह दिए जलाए। वहीं कई जगह तो लोगों ने नींबू को उल्टा कर उसमें भी दिए जलाए। ऐसे दीयों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। लोगों ने दिन में ही यह दिए बना लिए। रात के लिए तैयारी दिन में ही शुरू हो गई थी। भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने आटे के दीए बनाकर बालकनी में जलाए। लोगों ने घर के हर सदस्य से एक दीया जलवाया।

chat bot
आपका साथी