पीयू में इंजीनियरिग स्टूडेंट्स की फीस को लेकर बढ़ा विवाद, 22 फीसद बढ़ाई फीस

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में 2022-23 सत्र में फीस बढ़ोतरी के फैसले के खिलाफ छात्र संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 11:33 PM (IST)
पीयू में इंजीनियरिग स्टूडेंट्स की फीस को लेकर बढ़ा विवाद, 22 फीसद बढ़ाई फीस
पीयू में इंजीनियरिग स्टूडेंट्स की फीस को लेकर बढ़ा विवाद, 22 फीसद बढ़ाई फीस

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में 2022-23 सत्र में फीस बढ़ोतरी के फैसले के खिलाफ छात्र संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। छात्र संगठनों का आरोप है कि पीयू प्रशासन की पांच जुलाई को हुई बैठक में सिर्फ 7.5 फीसद फीस बढ़ोतरी का फैसला लिया गया था, लेकिन पीयू प्रशासन ने नियमों की अनदेखी कर 22 फीसद तक फीस बढ़ा दी है। इतना ही नहीं पीयू ने पहले सेमेस्टर की जगह चौथे और पांचवें सेमेस्टर की फीस में बीस हजार तक बढ़ोतरी कर दी है। वीरवार को पीयू स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी (यूआइईटी) कैंपस में स्टूडेंट्स फार सोसायटी (एसएफएस) छात्र नेताओं ने फीस बढ़ाने का कड़ा विरोध किया। यूआइईटी स्टूडेंट्स को फिलहाल किसी भी सेमेस्टर की फीस नहीं बढ़ाने के लिए कहा गया है। छात्र नेताओं ने यूआइईटी कैंपस में जाकर स्टूडेंट्स को फीस बढ़ोतरी के खिलाफ एकजुट होने के लिए कहा। तीन दिन तक अगर पीयू ने फैसला वापस नहीं लिया तो अगले हफ्ते से कैंपस में बड़े स्तर पर विरोध और प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।

छात्र नेता प्रतीक के अनुसार पीयू प्रशासन ने प्रथम वर्ष में पीयू की ओर से यूआइईटी की जो फीस तय हो जाती है उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं हो सकता, लेकिन पीयू प्रशासन फीस मामले में मनमानी कर रहा है। उन्होंने बताया कि यूआइईटी तीसरे वर्ष की फीस 85,100 से बढ़ाकर सीधे एक लाख चार हजार कर दी गई है। यह सीधे तौर पर 22 फीसद के करीब है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे हालात में पीयू में किसी भी गरीब स्टूडेंट के लिए इंजीनियरिग की पढ़ाई कर पाना मुमकिन नहीं होगा। उधर, पीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज (यूआइएलएस) में भी फीस बढ़ाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। यूआइईटी फीस को लेकर क्यों है विवाद

सेमेस्टर-प्रास्पेक्ट्स में फीस-नया फीस स्ट्रक्चर

फ‌र्स्ट ईयर-99295-99295

सेकेंड ईयर-96000-99324

थर्ड ईयर-85100-1,04,000

फोर्थ ईयर-80700-जानकारी नहीं

(नोट -स्टूडेंट्स को पहले से आठवें सेमेस्टर की एग्जामिनेशन फीस 20,600 देनी होगी, 22 जनवरी 2021 को पीयू की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था)

chat bot
आपका साथी