चंडीगढ़ कांग्रेस में उत्तराखंड के लोगों को मिलेगी अहम जिम्मेदारी

पार्टी प्रभारी बदलने के साथ ही कांग्रेस का अब पूरा फोकस संगठन मजबूत करने पर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:33 PM (IST)
चंडीगढ़ कांग्रेस में उत्तराखंड के लोगों को मिलेगी अहम जिम्मेदारी
चंडीगढ़ कांग्रेस में उत्तराखंड के लोगों को मिलेगी अहम जिम्मेदारी

जासं, चंडीगढ़ : पार्टी प्रभारी बदलने के साथ ही कांग्रेस का अब पूरा फोकस संगठन मजबूत करने पर है। सेक्टर-35 के कांग्रेस भवन में बुधवार को उत्तराखंड प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसमें चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रधान प्रदीप छाबड़ा, प्रभारी हरीश रावत के सचिव हरिपाल रावत ने पदाधिकारियों और उत्तराखंड के विभिन्न संस्थाओं से जुड़े गणमान्य लोगों के विचार सुने।

मीटिग का सारा विवरण हरीश रावत के सम्मुख रखा गया है। इसके बाद प्रभारी और अध्यक्ष की ओर से फैसला लिया गया है कि कांग्रेस कमेटी में उत्तराखंड के लोगों को भी अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।

गौरतलब है कि पार्टी प्रभारी हरीश रावत खुद भी उत्तराखंड के पूर्व सीएम रह चुके हैं। लंबे अरसे बाद चंडीगढ़ में उत्तराखंड से संबंध रखने वाले लोगों और नेताओं की बैठक कांग्रेस भवन में हुई है। शहर में उत्तराखंड के रहने वाले लोगों का अच्छा खासा वोट बैंक है और पार्टी अगले साल होने वाले नगर निगम के चुनाव में इस पर अभी से नजर रख रही है। जाहिर है उत्तराखंड की पृष्ठभूमि वाले शहर के नेताओं को आगामी नगर निगम के चुनाव में भी टिकट देने के मामले में भी वरीयता दी जा सकती है। पार्टी प्रभारी हरीश रावत ने अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा को हर प्रकोष्ठ और ब्लाक की आगे बारी-बारी से मीटिग लेने के लिए कहा है।

मीटिग में उत्तराखंड की नगर निगम में पार्षद गुरुबख्श रावत उत्तराखंड सेल के चेयरमैन बीरेंद्र सिंह रावत, सीनियर वाइस चेयरमैन एच के पाठक, वाइस चेयरमैन रोशन लाल बडोनी, लीगल एडवाइजर बिपन नेगी, सेक्रेटरी राजेश रावत, मुकेश , पान सिंह राणा के अलावा भगवती प्रसाद गौड़ , बीएस रावत , बालम गिरी , अशोक तिवारी, धीरज राना , बचन सिंह नगरकोटी , चन्दन करायत , जगदीश शर्मा, बलबीर बागड़ी, बलबीर तोपवाल, बीडी उनियाल, धीरेन्द्र नेगी, विशाल नेगी और संजय जखमोला ने भाग लिया। प्रभारी से मुलाकत की

पार्टी प्रभारी हरीश रावत इस समय पंजाब भवन में हैं। मंगलवार रात पूर्व मेयर सुभाष चावला के अलावा एचएस लक्की ने रावत के साथ बैठक की। जबकि बुधवार सुबह इंटक के पूर्व अध्यक्ष कुलबीर सिंह और इंटक नेता हरजिदर सिंह ने रावत को मिलकर उन्हें प्रभारी बनने पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी