युवक पर रॉड से हमला करने वाली युवती पर आरोप तय, अगली सुनवाई 20 जनवरी को Chandigarh News

युवती ने रॉड से नीतिश के सिर पर वार किया था। इस हमले में उसके हाथ और पैर पर चोटें आई और उसे जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया गया।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 12:10 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 12:10 PM (IST)
युवक पर रॉड से हमला करने वाली युवती पर आरोप तय, अगली सुनवाई 20 जनवरी को Chandigarh News
युवक पर रॉड से हमला करने वाली युवती पर आरोप तय, अगली सुनवाई 20 जनवरी को Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। युवक पर रॉड से वार करने वाली युवती पर जिला अदालत ने शुक्रवार को आरोप तय कर दिए हैं। अब मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी जब केस का ट्रायल शुरू होगा। इससे पहले आरोपित युवती को जिला अदालत से 22 अक्टूबर को पचास हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिली थी।

बीती 25 जून को सेक्टर-29 निवासी नीतिश ने इंडस्ट्रियल एरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शाम करीब 6:45 बजे मामी को बलटाना स्थित उनकी बहन के घर पर छोडऩे के लिए कार से जा रहा था। जब वह ट्रिब्यून चौक के पास स्लिप रोड से टी प्वाइंट पर पहुंचा तो सामने से एक मारूती कार नंबर-सीएच01एजे-1188 तेज गति में वापस उसके तरफ आती दिखाई दी। नीतिश ने अपनी कार को बचाते हुए मारूती कार चला रही युवती से देखकर कार चलाने को बोला। यह सुनकर युवती अपनी कार से रॉड लेकर आई और उसके सिर पर वार किया। नीतिश ने खुद को बचाने का प्रयास किया। लेकिन नीतिश के हाथ और पैर पर चोटें आई और उसे जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया गया। नीतिश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित शीतल के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी