धुंध में धीमी हुई गाड़ियों की रफ्तार, यातायात मैनुअली ऑपरेट करने उतरी ट्रैफिक पुलिस Chandigarh News

मौसम विभाग के निर्देशानुसान कोहरा बढ़ने की संभावना पर ट्रैफिक पुलिस ने दिसंबर से तैयारी कर ली थी। लेकिन बीच में बरसात के समय फॉग छटने से समस्या खत्म हो गई थी।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 11:27 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 11:27 AM (IST)
धुंध में धीमी हुई गाड़ियों की रफ्तार, यातायात मैनुअली ऑपरेट करने उतरी ट्रैफिक पुलिस Chandigarh News
धुंध में धीमी हुई गाड़ियों की रफ्तार, यातायात मैनुअली ऑपरेट करने उतरी ट्रैफिक पुलिस Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। बरसात के बाद मंगलवार सुबह पूरे शहर में धंध की चादर बिछ गई। बारिश के बाद पड़ी धुंध ने ठिठुरन और बढ़ा दी है। इस बीच सड़क पर सुरक्षित सफर के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर मेनुअली ट्रैफिक मैनेजमेंट की कमान संभाल ली है। ट्रैफिक पुलिस शहरवासियों के मोबाइल पर पर्सनल मैसेज भेजने के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और जागरुकता से जुड़ी लाइनें लिख पोस्ट कर रही है। वहीं कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण पीक ऑवर्स में सुबह फॉग की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है। मौसम विभाग के निर्देशानुसान कोहरा बढ़ने की संभावना पर ट्रैफिक पुलिस ने दिसंबर से तैयारी कर ली थी। लेकिन, बीच में बरसात के समय फॉग छटने से समस्या खत्म हो गई थी।

कपड़ों के रंग का भी विजिबिलटी में खासा असर

डीएसपी ट्रैफिक एसपीएस सोंधी ने बताया कि रात से समय धुंध के दौरान साइकिल, बाइक सवार और पैदल चलने वालों के कपड़ों का रंग काफी मायने रखता है। सबसे विजिबिलिटी वाले कलर में पहले ब्राइट ग्रीन आता है। इसके बाद क्रम में व्हाइट फिर येलो आता है। इनसे कम रेड और अंत में ब्लू कलर आता है। ब्लैक की विजिबिलिटी बिल्कुल भी नहीं है।

कोहरे में कैसे करें बचाव

- पैदल, साइकिल और दोपहिया पर चलने वाले संभव हो तो ब्लैक कलर के कपड़े का इस्तेमाल न करें।

- गाड़ी को कोहरे में सड़क पर पार्क नहीं करें, अगर गाड़ी में बैठ थोड़ी देर के लिए रुक रहे हैं तो दोनों इंडिकेटर ऑन रखें।

- कोहरे के दौरान लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें, धुंध में हाई-बीम हेड लाइट कारगर नहीं होती है।

- कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है तो ऐसी स्थिति में फॉग लाइट को उपयोग अवश्य करें।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी